TRENDING TAGS :
UP Panchayat Election: आज तीसरे चरण का मतदान, बूथों पर उमड़ी भीड़
यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 20 जिलों की 2.14 लाख से अधिक सीटों पर वोटिंग हो रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) जारी है। आज यानी सोमवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस फेज में 20 जिलों की 2.14 लाख से अधिक सीटों पर वोटिंग होगी। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस दौरान तीन करोड़ पांच लाख 71 हजार 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि आज तीसरे चरण की वोटिंग में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर तथा हमीरपुर में वोट डाले जा रहे हैं। इससे पहले 15 अप्रैल, 19 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी।
Live Updates
- 26 April 2021 12:49 PM IST
जालौन में 11:00 बजे तक 20.5 % मतदान प्रतिशत है। सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी। सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट लगतार भ्रमण कर रहे हैं।
- 26 April 2021 11:39 AM IST
फिरोजाबाद में हुई हिंसा
फ़िरोज़ाबाद: जनपद में जारी पंचायत चुनाव में जमकर बवाल देखने को मिला है। थाना जसराना स्थित नगला पर्दमन में हिंसा हुई। विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी पर पोलिंग डंप कराने का आरोप है।
प्रधान प्रत्याशी गुरवेश पर अवैध मतदान कराने का आरोप लगाया जा रहा है। प्रत्याशी गुरवेश का पिता जसराना विधायक का बहुत करीबी है। हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कई राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद है।
- 26 April 2021 11:24 AM IST
उन्नाव: 7 से 11 बजे के बीच 21.2% फीसदी हुआ मतदान। उन्नाव में 3501 पोलिंग सेंटर पर चल रहा है मतदान।
- 26 April 2021 11:02 AM IST
मतदानकर्मी पड़े बीमार
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच बाराबंकी में कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है। सिद्धौर ब्लॉक के जारगवा बूथ पर सोमवार सुबह देरी से मतदान शुरू हो पाया। जानकारी के मुतिबक, यहां ड्यूटी पर तैनात मतदानकर्मी ही बीमार पड़ गए हैं। ऐसे में बूथ के बाहर वोटरों की लाइन लगी रही और वोटिंग देरी से शुरू हुई।
बताया जा रहा है कि सिद्धौर ब्लॉक के बूथ 14-15 के पीठासीन अधिकारी नरेश चंद्रा बिस्तर पर बीमार पड़ गए हैं। उनकी सहयोगी महिला मतदान कर्मी ने बताया कि अभी नए पीठासीन अधिकारी आ रहे हैं, जिसके बाद मतदान शुरू हो रहा है।
- 26 April 2021 10:41 AM IST
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
फतेहपुर: मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का दूर दूर तक पालन नहीं किया जा रहा है। दो गज दूरी का कोई भी मतदाता पालन नहीं कर रहा है। यही नहीं यहां पर मतदाता बिना मास्क के खड़े नजर आए। खजुआ ब्लॉक के भवानीपुर मतदान केंद्र का मामला।
- 26 April 2021 10:40 AM IST
मतदान कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत
अमेठी के जामो ब्लाक क्षेत्र के जनापुर ग्राम पंचायत के 72 नम्बर बूथ के मतदान केंद्र पर एक कर्मचारी की अचानक तबीयत खराब हो गई और वो गस्त खाकर गिर गया। बताया जा रहा है कि उसके मुंह से लगातार ब्लड निकल रहा है। घटना से मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई है।
- 26 April 2021 10:04 AM IST
9 बजे तक मतदान प्रतिशत
फिरोजाबाद- 10 फीसदी
बलरामपुर-9 फीसदी
कासगंज-10 फीसदी
उन्नाव- 10.92 फीसदी
बाराबंकी-11.30 फीसदी
मीरजापुर-10 फीसदी
औरैया-9.71 फीसदी
पीलीभीत-11 फीसदी
जालौन-8.5 फीसदी
सिद्धार्थनगर-11 फीसदी