×

पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर: ऐसे लोग नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, जानें क्या है पूरा मामला

त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर शोर से चल रही है। हालांकि निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है। इसके बावजूद चुनाव को लेकर गांव में सरगर्मी बढ़ने लगी है।

Shreya
Published on: 9 Feb 2021 5:59 PM IST
पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर: ऐसे लोग नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, जानें क्या है पूरा मामला
X
पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर: ऐसे लोग नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, जानें क्या है पूरा मामला

कानपुर: को-आपरेटिव के बकायेदार पंचायती चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। चुनाव में दावेदारी करने के लिए पहले उन्हें सहकारी समिति व एलडीबी से लिया गया कर्ज चुकाना होगा। अपर मुख्य सचिव सहकारिता एमबीएस रामी रेड्डी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इस आशय के निर्देश प्रसारित किये थे कि वित्तीय संस्थानो के बकायेदारो को नामांकन के समय नोड्यूज प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

जारी किया गया ये आदेश

जिसके उपरान्त विभिन्न जिलाधिकारियों ने अपने जनपदो में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायत चुनाव के नामांकन के समय सहकारी समिति व एलडीबी से नोड्यूज लिए जाने की बाध्यता का आदेश जारी कर दिया है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी कानपुर देहात डॉ दिनेश चन्द्र ने भी 06 फरवरी 2021 को जारी अपने आदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामाकंन के समय सहकारी समिति व यूपी सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लि. का नोड्यूज प्रत्याशियो द्वारा अनिवार्य रुप से प्रस्तुत किए जाने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: हादसे से कांपा UP: 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों को मुआवजे का ऐलान

VOTE (फोटो- सोशल मीडिया)

त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर तैयारियां जोरो पर

त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर शोर से चल रही है। हालांकि निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है। इसके बावजूद चुनाव को लेकर गांव में सरगर्मी बढ़ने लगी है। इस बीच सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव ने को-आरेटिव के लिए कर्जदार के पंचायती चुनाव में दावेदारी अयोग्य सावित होने का फरमान जारी कर दिया है।

चुनाव लड़ने के लिए करना होगा ये काम

यदि पंचायती चुनाव में उम्मीदवार के लिए दावेदारी करनी है तो सहकारी समिति एवं भूमि विकास बैंक से लिए गये कर्ज को जल्द से जल्द चुकता करना होगा। सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक, सहकारिता कानपुर देहात अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि सहकारी देयको की वसूली मुख्यमंत्री के विकास कार्यो की समीक्षा में शीर्ष बिन्दु के रुप में शामिल है। जनपद कानपुर देहात में अभी तक जिला सहकारी बैंक का वसूली प्रतिशत 21.50 है, जबकि यूपी सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लि. की वसूली का प्रतिशत 10.25 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: किसान सम्मेलन: कानपुर देहात पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, हुआ स्वागत

सहकारी समितियो द्वारा बांटा गया बहुत सा ऋण बकायेदारों द्वारा अदा नहीं किया गया। जिसके चलते जनपद कानपुर देहात की बहुत सी समितियों की ऋण सीमा चोक हो गयी तथा समितियों में ताला लग गया। अब जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में ऐसे सभी बकायेदारों को अपना बकाया अतिशीघ्र अदा करना होगा जो पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करना चाहते हैं। अन्यथा कर्ज अदा न करने की स्थिति में सम्बन्धित प्रत्याशी की दावेदारी निरस्त हो जायेगी ।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

यह भी पढ़ें: वाराणसी: पीएम मोदी का ‘भागीरथ’ प्रयास, पुराने रंग में लौटने लगी पतित पावनी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story