×

UP पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने अपनी तैयारी की तेज, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की बैठक

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।

Newstrack
Published on: 16 March 2021 2:19 PM IST
UP पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने अपनी तैयारी की तेज, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की बैठक
X
UP पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने अपनी तैयारी की तेज, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की बैठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है जिसको लेकर मैराथन बैठक की गई। इस बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद सहित पंचायती राज विभाग के प्रमुख पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी की यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्ष्ता में की गई।

पूरी ताकत से पंचायत चुनाव में भाग लेगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।

बैठक में ये दिग्गज रहे शामिल

बैठक में शामिल अजय कुमार लल्लू सहित पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कमल किशोर कमांडो, एमएलसी दीपक सिंह, राजेश मिश्रा, जेपी सिंह, पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा मोना, पंकज मालिक, ओपी सिंह, राजाराम पाल, बाल कृष्ण चौहान, हरीश बाजपेयी सहित दिग्गज नेताओं ने पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी रणनीत बनाया।

ये भी देखें: AAP का बड़ा ऐलान, पंजाब चुनाव के लिए चुना CM कैंडिडेट, ये होगा चेहरा

up panchayat chunav-2

25 मार्च तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर लेने का कोर्ट का निर्देश

एक तरफ आरक्षण के मुद्दे पर अदालत के फैसले से सदस्य जिला पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के आरक्षण में बदलाव के आसार की चर्चा लोगों में तेज है। प्रचार में कूद चुके दावेदारों के चेहरे की चमक कोर्ट के फैसले से गायब है। कोर्ट ने 25 मार्च तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया है।

ये भी देखें: कर्फ्यू का ऐलान: इन शहरों में रहेगी पाबंदी, गुजरात में कोरोना से मचा हड़कंप

बता दें कि 12 मार्च को कोर्ट ने 13 व 14 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची प्रकाशन पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने शासन के आरक्षण के मूल वर्ष में बदलाव के शासनादेश को नहीं माना। आरक्षण की सारी प्रक्रिया को 10 दिन में पूरा किया जाना है। वैसे पंचायती राज विभाग के पास त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधी डाटा उपलब्ध है। सीटों के आरक्षण का अनंतिम प्रकाशन एक, दो दिन में कराए जाने की तैयारी पंचायतीराज विभाग में शुरू है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story