×

Up Pcs Prelims 2023 Out: पीसीएस 2023 प्री परीक्षा का परिणाम जारी, 4047 अभ्यर्थी सफल

Up Pcs Prelims 2023 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मंगलवार (27 जून) को यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपी पीसीएस प्री परीक्षा को 4047 अभ्यर्थियों ने पास किया है।

Jugul Kishor
Published on: 27 Jun 2023 6:27 AM GMT (Updated on: 27 Jun 2023 6:51 AM GMT)
Up Pcs Prelims 2023 Out: पीसीएस 2023 प्री परीक्षा का परिणाम जारी, 4047 अभ्यर्थी सफल
X
Up Pcs Prelims Result Out (Social Media)

Up Pcs Prelims 2023 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मंगलवार (27 जून) को यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपी पीसीएस प्री परीक्षा को 4047 अभ्यर्थियों ने पास किया है। यूपी पीसीएस प्री परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट लोक सेवा आयोगी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर क्लिक करके कुछ सेकेंडों में अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। प्री परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से करवाई जा सकती है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक बेवसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर व्हाइट न्यू सेक्शन में यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परिणाम 2023' लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आपका यूपीपीएसी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- परीक्षा परिणाम की पीडीएफ फाइल को यहीं से आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

3,41,392 अभ्यर्थी प्री परीक्षा में हुए थे शामिल

बता दें कि यूपीपीएसी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिसमें 3,41,392 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग परीक्षा के डेढ़ महीने के बाद ही आज प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 4047 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

यूपीपीएससी ने पीसीएस-23 का विज्ञापन जारी किया था तब पदो की संख्या केवल 173 थी, लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद अब पदों की संख्या बढ़ाकर 254 कर दी गई है। पदों की संख्या बढ़ने से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि प्री परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद पदों की संख्या बढ़ाई गई है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story