×

मुख्तार नहीं आएगा यूपी: वारंट के बावजूद पुलिस रोपड़ जेल से लाने में फेल, ये है वजह..

यूपी में सरकार बदलते ही मुख्तार ने खतरा भांप लिया था और एक धमकी के मामलें में पंजाब की जेल में चले गए। अब यूपी पुलिस मुख्तार गैंग पर कार्रवाई तो कर रही है लेकिन मुख्तार उसकी पहुंच से बाहर है।

Newstrack
Published on: 20 Oct 2020 11:28 AM IST
मुख्तार नहीं आएगा यूपी: वारंट के बावजूद पुलिस रोपड़ जेल से लाने में फेल, ये है वजह..
X
मुख्तार नहीं आएगा यूपी: वारंट के बावजूद पुलिस रोपड़ जेल से लाने में फेल, ये है वजह.. (Photo by social media)

लखनऊ: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस लेने के आरोप में प्रयागराज की एमपी-एमएलए न्यायालय में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी अब अगले 03 महीने तक नहीं हो पायेगी। मुख्तार को बी वारंट पर लेने के लिए पंजाब पहुंची यूपी पुलिस को रोपड़ जेल के अधिकारियों ने चिकित्सीय आधार पर बाहुबली विधायक को भेजने से इनकार कर दिया। रोपड़ जेल में यूपी की गाजीपुर पुलिस को मुख्तार की मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट दी गई, जिसमे बताया गया है कि मुख्तार मधुमेह, अवसाद और स्लिप डिस्क जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है और उसे 03 माह का कम्पलीट बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर: देश में जल्द बिकेगा ये टीका, सिर्फ इस बात का इंतजार

यूपी में सरकार बदलते ही मुख्तार ने खतरा भांप लिया था

दरअसल, यूपी में सरकार बदलते ही मुख्तार ने खतरा भांप लिया था और एक धमकी के मामलें में पंजाब की जेल में चले गए। अब यूपी पुलिस मुख्तार गैंग पर कार्रवाई तो कर रही है लेकिन मुख्तार उसकी पहुंच से बाहर है। इसके लिए बीती 27 सितंबर को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस लेने के एक मामलें में यूपी पुलिस ने मऊ की सीजेएम न्यायालय से बी वारंट हासिल कर लिया था। इसी बी वारंट के आधार पर यूपी पुलिस मुख्तार को लेने पंजाब की रोपड जेल पहुंची थी लेकिन वहां मेडिकल के आधार पर उसे भेजने से इनकार कर दिया गया।

mukhtar-ansari mukhtar-ansari (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर: देश में जल्द बिकेगा ये टीका, सिर्फ इस बात का इंतजार

बाहुबलियों व माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है

बता दे कि यूपी में मौजूदा समय में मुख्तार अंसारी समेत कई बाहुबलियों व माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। राज्य में इनकी व इनके साथियों की तमाम संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। यहां तक की मुख्तार की पत्नी आफशा अंसारी और उनकी पत्नी के भाई आतिफ और अनवर के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया। की संपत्तियों को लेकर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। जबकि मुख्तार के बेटों उमर और अब्बास को भी अवैध कब्जे के मामलें में एफआईआर की गई और दोनों पर ही 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story