×

यूपी: छह राजकीय मेडिकल कालेजों में बनेगी आधुनिक बर्न यूनिट

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने गुरूवार छह राजकीय मेडिकल कालेजों तथा कानपुर के दो चिकित्सा संस्थानों के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया कि इस वर्ष प्रदेश के पुराने मेडिकल कालेजों में 310 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि हुई है।

Aditya Mishra
Published on: 1 Aug 2019 4:51 PM GMT
यूपी: छह राजकीय मेडिकल कालेजों में बनेगी आधुनिक बर्न यूनिट
X

लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने छह राजकीय मेडिकल कालेजों मेरठ, आगरा, झांसी, गोरखपुर, प्रयागराज व कानपुर में आईसीयू समेत आधुनिक बर्न यूनिटों का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिये। ये बर्न यूनिट केन्द्र सरकार से प्राप्त सहायता तथा ‘‘रानी लक्ष्मीबाई योजना’’ के तहत बनाये जायेंगे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने गुरूवार छह राजकीय मेडिकल कालेजों तथा कानपुर के दो चिकित्सा संस्थानों के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया कि इस वर्ष प्रदेश के पुराने मेडिकल कालेजों में 310 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें...खाते में 15 लाख रुपए भेजे रहे हैं पीएम मोदी!, बैंकों के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनें

चार मेडिकल कालेजों के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार मेडिकल कालेजों लेक्चर थियेटर, हाॅस्टल आदि की सुविधाओं के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। इनमें गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर तथा मेरठ मेडिकल कालेज शामिल है।

इसके साथ ही उन्होंने आगरा और झांसी मेडिकल कालेज को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया है। टंडन ने राजकीय मेडिकल कालेज आगरा तथा मेरठ में मरीजों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, अमृत फार्मेसी, शौचालय तथा कैण्टीन से युक्त रिसेप्शन ब्लाॅक का कार्य, आगरा में दो माह में तथा मेरठ में चार माह में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

उन्होंने कानपुर मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन 100 शैय्यायुक्त मैटरनिटी सेंटर को भी इसी साल पूरा करने के निर्देश दिये।

दो मेडिकल कालेजों के 1.5-1.5 करोड़ रुपये का बजट

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि मेरठ व झांसी मेडिकल काॅलेज में रेडियो थेरेपी विभाग में कोबाल्ट सोर्स निष्प्रयोज्य होने के कारण अनेक वर्षों से सिंकाई नहीं हो पा रही थी।

इसके लिए इन दोनों मेडिकल काॅलेजों में लगभग 1.5-1.5 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया है। कोवाल्ट सोर्स की पुर्नस्थापना के लिए तीन माह का समय दिया गया।

उन्होंने बताया कि सभी छह राजकीय मेडिकल काॅलेजों में लगभग एक दर्जन यूजी और पीजी छात्रावास निर्माणाधीन हैं, जिनका कार्य तीन माह में पूरा हो जायेगा। इसी के साथ छात्रहित में आगरा में नवीन आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी।

मेरठ मेडिकल काॅलेज का पुस्तकालय इसी माह के अन्त तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने सभी मेडिकल काॅलेजों में 10 नये शव वाहन तथा 12 नई एम्बुलेन्स स्वीकृत करते हुए शीघ्र उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें...रायबरेली दुर्घटना में घायल पीड़िता के साथ वकील अभी भी वेंटीलेटर पर, हालत नाजुक

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story