यूपी: सभी बूथों पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जायेगा: अजय कुमार शुक्ला

उन्होंनें बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान बीएलओ भी घर-घर जाकर मतदाताओं की प्रविष्टियों के सत्यापन से संबंधित कार्य करेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 1 Sep 2019 3:34 PM GMT
यूपी: सभी बूथों पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जायेगा: अजय कुमार शुक्ला
X

लखनऊ: यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत अपना एवं परिवार के सदस्यों के नाम का सत्यापन आवश्य करायें।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी बूथों पर मतदाता सत्यापन का कार्यक्रम चलाया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची पूर्णता सही हो इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न हों। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष लोकतंत्र का आधार ही सत्य मतदाता सूची होती है।

ये भी पढ़ें...परिवहन निगम के अफसरों ने इस ख़ास वजह से किया बेंगलुरु का तीन दिवसीय दौरा

राज्य स्तर पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का रविवार को शुभारम्भ करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मण्डलायुक्त, मण्डल स्तर पर, जिला निर्वाचन अधिकारी, जनपद स्तर पर, विधान सभा स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा तथा पोलिंग स्टेशन पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम को किये जाने के निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत सभी नागरिकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे स्वयं अपना नाम विद्यमान निर्वाचक नामावली से वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल, चयनित काॅमन सर्विस सेण्टर, मतदाता पंजीकरण केन्द्र तथा शुल्क रहित हेल्प लाइन नं.1950 पर काॅल करके सत्यापित कर सकते हैं।

उन्होंनें बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान बीएलओ भी घर-घर जाकर मतदाताओं की प्रविष्टियों के सत्यापन से संबंधित कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें...अब राजधानी में ही विदेशी डॉक्टरों से ले सकेंगे चिकित्सकीय सलाह

उन्होंने कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान यदि कोई विसंगति हो रही है तो उसके लिए एनवीएसपी पर जाकर मतदाता अपना ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। ऑनलाइन भरे गए फार्मोें का सत्यापन बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन की कार्यवाही पूरे सितंबर माह में किया जाएगा।

लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई

बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन की कार्यवाही के अन्तर्गत यदि किसी मतदाता की प्रविष्टि में कोई संशोधन अपेक्षित है अथवा किन्ही कारणों से अर्हता तिथि पहली जनवरी 2019 के आधार पर अथवा इससे पूर्व की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में उनका नाम शामिल नही है, या मतदाता सूची में मृत, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट इन्ट्रीज विद्यमान है, तो नियमानुसार उन पर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें...जानिए कहां बीजेपी नेताओं ने ट्रैफिक नियमों की जमकर उड़ाई धज्जियां?

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story