TRENDING TAGS :
कल अयोध्या में काष्ठ से बनी भगवान राम की मूर्ति का अनावरण करेंगे सीएम योगी
गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम योगी ने अयोध्या में राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था। उससे पहले राम की लकड़ी की दुर्लभ प्रतिमा रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाली है।
अयोध्या: यहां में अभी हाल ही में हुए बैठक में राम मंदिर के निर्माण की मांग के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में कल यानि 7 जून को भगवान राम की काष्ठ प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बता दें कि इस प्रतिमा को कर्नाटक शैली में बनाया गया है।
गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम योगी ने अयोध्या में राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था। उससे पहले राम की लकड़ी की दुर्लभ प्रतिमा रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाली है।
ये भी पढ़ें— इस देश में आतंकवादी मारे गए लोगों की खोपड़ी से खेलते हैं ‘फुटबॉल’
यहां लगाई जायेगी प्रतिमा
बीते 25 मई को अयोध्या शोध संस्थान के संग्रहालय में स्थापित करने के लिए कर्नाटक से 7 फुट की काष्ठ प्रतिमा खरीद कर लाई गई। इसे कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से 35 लाख में खरीदी है। 7 फुट की इस प्रतिमा को बनाने वाले कारीगरों की मानें तो इसके निर्माण में 3 साल से अधिक का समय लगा है।
ये भी पढ़ें— एक साथ 90 बम धमाकों से हिल गया वन विभाग का दफ्तर, इलाके में मचा हड़कंप