×

UPPCS Mains 2017 का रिजल्ट हुआ आउट, इस तारीख से शुरू होंगे इंटरव्यू

परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 16 सितंबर से शुरू होगा। इंटरव्यू खत्म होने के बाद अंतिम रिजल्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग के हिसाब से ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा।

Aditya Mishra
Published on: 5 April 2023 2:50 AM IST
UPPCS Mains 2017 का रिजल्ट हुआ आउट, इस तारीख से शुरू होंगे इंटरव्यू
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा 2017 (पीसीएस) का परिणाम जारी कर दिया है।

परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 16 सितंबर से शुरू होगा। इंटरव्यू खत्म होने के बाद अंतिम रिजल्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग के हिसाब से ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा।

गौरतलब है कि पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा पिछले साल जून-जुलाई में आयोजित की गई थी। लेकिन पीसीएस के 676 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट लगभग एक साल बाद आया है।

ये भी पढ़ें...2022 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 1011 स्कूलों को मिली मान्यता

रिजल्ट में देरी की वजह से इस परीक्षा का परिणाम घोषित करना आयोग की प्राथमिकता में था। यही वजह थी कि आयोग इसी माह सितंबर में पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में लगा हुआ था।

मालूम हो कि अक्तूबर में पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा भी प्रस्तावित है, जिसकी वजह से आयोग इस परीक्षा से पहले ही 2017 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर देना चाहता था ताकि परीक्षाओं का क्रम न बिगड़े और आगामी परीक्षाओं के सत्र को नियमित किया जा सके।

ये भी पढ़ें...आईटीआई छात्रों के परीक्षा में शामिल होने के मामले में हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story