×

सोलर सब्सिडी के लाभार्थियों की तरफ से यूपीसेड़ा ने किया सम्मान समारोह

बुधवार को यूपी सोलर एनर्जी डेवेलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा रूफटॉप सोलर सब्सिडी के लाभार्थियों की तरफ से वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री ब्रजेश पाठक का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री ब्रजेश पाठक को शॉल और मोमेंटो देकर हुई।

Dharmendra kumar
Published on: 6 March 2019 7:44 PM IST
सोलर सब्सिडी के लाभार्थियों की तरफ से यूपीसेड़ा ने किया सम्मान समारोह
X

शाश्वत मिश्रा

लखनऊ: बुधवार को यूपी सोलर एनर्जी डेवेलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा रूफटॉप सोलर सब्सिडी के लाभार्थियों की तरफ से वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री ब्रजेश पाठक का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री ब्रजेश पाठक को शॉल और मोमेंटो देकर हुई।

जिसके बाद यूपीसेड़ा के सेक्रेटरी संचित गर्ग ने अपनी बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोलर नेशनल मिशन के तहत लोगों को 30 फीसदी सब्सिडी के बारे में बताया और मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा तीन साल से जो सब्सिडी नहीं मिल पा रही थी, उसको मुहैया कराने के लिए शुक्रिया अदा किया। लोगों से पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सोलर पैनल लगवाने की अपील की।

यह भी पढ़ें......सांसद शरद त्रिपाठी ने बीजेपी विधायक राकेश सिंह पर बरसाए जूते, देखें वीडियो

इसके बाद वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री ब्रजेश पाठक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि 'यूपीसेड़ा का गठन एक एनजीओ के रूप में हुआ था जिसका चिटफंड रजिस्ट्रेशन 80-90 के बीच हुआ था और इसके द्वारा सिर्फ वैकल्पिक ऊर्जा के सेमिनार होते थे, पिछली सरकार ने 5000 मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें......एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसड्डी साबित हुआ यूपी, इंदौर तीसरी बार बना सबसे साफ़ शहर

उन्होंने आगे कहा 'कि हमने 2022 तक 10,700 मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जिसमें 4,600 मेगावाट रूफटॉप के जरिये और बाकी सोलर पावर प्लांट के द्वारा जरिये पूरा किया जाएगा, जिससे हम अपनी आगे आनी वाली पीढ़ी को एक खुशनुमा वातावरण प्रदान करेंगे।'

इसके बाद कार्यक्रम के संयोजक पराग मिश्रा ने बताया कि पिछले तीन साल से जो सब्सिडी रुकी हुई थी वह 25 फरवरी को 216 लोगों को मिली और आगे आने वाले कुछ दिनों में 312 लोगों को और मिल जाएगी जिसका श्रेय मंत्री ब्रजेश पाठक को जाता है।

यह भी पढ़ें......हिंदू संघर्ष समिति ने PFI के खिलाफ चलाया पोल खोलो अभियान

इस मौके पर यूपीनेडा के डायरेक्टर सुशील कुमार पटेल, सचिव आलोक कुमार, एसोसिएशन के संयोजक पराग मिश्रा, सचिव संचित राज गर्ग, आशुतोष पांडेय, मनोज गुप्ता, राहुल अग्रवाल, नरेश गुप्ता, अभिनव दुबे, अनिल मिश्रा, सत्य कुमार सोनी, अमित कुमार गौतम और डॉ. सचिन गुप्ता सहित एसोसिएशन के अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story