×

बड़ी खबर: यूपीएसआईडीसी के चीफ इंजीनियर अरुण मिश्रा गिरफ्तार

करोड़ों की संपत्ति हासिल करने वाले अरूण मिश्रा पर नोएडा की ट्रॉनिका सिटी घोटाले में हाथ रहा है। यूपीएसआईडी के चीफ इंजीनियर अरूण मिश्रा पर कई आरोप लग चुके हैं।

Newstrack
Published on: 27 Oct 2020 11:58 AM IST
बड़ी खबर: यूपीएसआईडीसी के चीफ इंजीनियर अरुण मिश्रा गिरफ्तार
X
बड़ी खबर: यूपीएसआईडीसी के चीफ इंजीनियर अरुण मिश्रा गिरफ्तार (Photo by social media)

लखनऊ: करोड़ों के घोटाले के आरोपी यूपीएसआईडीसी के चीफ इंजीनियर अरुण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानपुर पुलिस ने घोटालेबाज अरुण मिश्रा को छावनी क्षेत्र से पकड़ा है। अरुण मिश्रा को कानपुर पुलिस भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट लखनऊ में आज पेश करेगी। इससे पहले भी एक मामले में सीबीआई उनसे पूछताछ करे चुकी है।

ये भी पढ़ें:सपा में शामिल होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी, भाजपा की बढ़ी मुश्किलें…

करोड़ों की संपत्ति हासिल करने वाले अरूण मिश्रा पर नोएडा की ट्रॉनिका सिटी घोटाले में हाथ रहा है

करोड़ों की संपत्ति हासिल करने वाले अरूण मिश्रा पर नोएडा की ट्रॉनिका सिटी घोटाले में हाथ रहा है। यूपीएसआईडी के चीफ इंजीनियर अरूण मिश्रा पर कई आरोप लग चुके हैं। वर्ष 2012 में बनी उन्होने कागजों पर ही कई सडकों का निर्माण करवा कर करोड़ों रूपए डकारने का काम किया। उन पर इंजीनियिरिंग की डिग्री हासिल करने में भी हेरफेर करने का आरोप लग चुका है।

पीडब्ल्यूडी ने अपने ठेकेदार को नियमतः भुगतान कर दिया

बसपा शासनकाल में कानपुर के गांव सजारी के पास मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत मकान बनाए गए थे। इसे जोड़ते हुए चकेरी औद्योगिक क्षेत्र से गांव पाली तक लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाई थी। पीडब्ल्यूडी ने अपने ठेकेदार को नियमतः भुगतान कर दिया।

पर, इसी सड़क का दो करोड़ 11 लाख का भुगतान दोबारा यूपीएसआईडी के अफसरों ने ठेकेदार को कर दिया। इसमें चीफइंजीनियर अरूण मिश्रा का पूरा हाथ बताया गया। उनके खिलाफ सीबीआई ईडी और एसआईटी की भी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें:चीन की नापाक साजिश, युद्ध को लेकर किया बड़ा दावा, निशाने पर बीजेपी के ये बड़े नेता

यूपीसीडा के मुख्य अभियंता अरुण मिश्रा को वित्तीय अनियमितताओं, बिना अनुमति औद्योगिक क्षेत्रों के भू-उपयोग परिवर्तन और कार्यालय से गायब रहने के आरोप में 16 अप्रैल 2018 को तत्कालीन एमडी रणवीर प्रसाद ने निलंबित कर दिया था। मिश्रा को फैजाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story