×

शहरी विकास मंत्रालय ने जारी की नई रेटिंग, साफ सफाई में नोएडा को मिले 3 स्टार

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम, वडोदरा, अहमद नगर, पुणे, बल्लारपुर, नोएडा, ग्वालियर की रेटिंग को समीक्षा में अपग्रेड किया गया है। देश के कचरा मुक्त शहरों में इन शहरों को थ्री स्टार रेटिंग दी गई है।

Rahul Joy
Published on: 25 Jun 2020 1:29 PM IST
शहरी विकास मंत्रालय ने जारी की नई रेटिंग, साफ सफाई में नोएडा को मिले 3 स्टार
X

नोएडा: शहर के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा शहर को कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में 3 स्टार यानी सबसे ऊपर रैंकिंग दी गई है। करीब एक महीने पहले केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी की थी। जिसमें नोएडा को वन स्टार दिया गया था। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने इस पर आपत्ति जताते हुए शहर को अपग्रेड करने की मांग की थी। अब बुधवार की रात केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने नई रेटिंग जारी की है, जिसमें नोएडा को 3 स्टार रेटिंग दी गई है।

RJD का अनोखा प्रदर्शन: ईंधन की बढ़ती कीमतों पर निकाला मार्च, रस्सी से खींचा ट्रैक्टर

इन शहरों को थ्री स्टार रेटिंग दी गई

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम, वडोदरा, अहमद नगर, पुणे, बल्लारपुर, नोएडा, ग्वालियर की रेटिंग को समीक्षा में अपग्रेड किया गया है। देश के कचरा मुक्त शहरों में इन शहरों को थ्री स्टार रेटिंग दी गई है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में की थी अपील

आपको बता दें कि कचरा निस्तारण के लिए पिछले करीब एक वर्ष में नोएडा विकास प्राधिकरण ने कई बड़े काम किए हैं। भारत सरकार के स्वच्छता अभियान में शहर ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह किया है। जिसके आधार पर पिछले 2 वर्षों से शहर की रैंकिंग लगातार सुधार रही है। अब कचरा मुक्त शहरों में नोएडा को थ्री स्टार मिलना महत्वपूर्ण बात है। नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने कहा था कि नोएडा को वन स्टार मिलने से वह संतुष्ट नहीं हैं।

प्राधिकरण और शहर के लोगों ने एक साल से कड़ी मेहनत की है। रेटिंग अच्छी नहीं मिलने के खिलाफ उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में अपील की थी। उस अपील पर एक बार फिर समीक्षा की गई। जिसके बाद नोएडा को 3 स्टार रेटिंग दे दी गई है।

रिपोर्टर- दीपांकर जैन, नोएडा

पाकिस्तान हमले को तैयार: परमाणु बम को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अलर्ट हुआ भारत

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story