×

उत्तर प्रदेशः ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा दौरे पर रहेंगे, जहां वो तीनों प्राधिकरण के साथ बैठक करेंगे। इस बैठके में सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे साथ ही जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी अहम चर्चा हो सकती है।

Roshni Khan
Published on: 14 Jun 2019 11:27 AM IST
उत्तर प्रदेशः ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
X

नई दिल्ली: CM योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा दौरे पर रहेंगे, जहां वो तीनों प्राधिकरण के साथ बैठक करेंगे। इस बैठके में सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे साथ ही जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी अहम चर्चा हो सकती है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई सीएम ऑथोरिटी की समीक्षा बैठक करेंगे। इससे पहले ये बैठक लखनऊ में ही हुआ करती थी। ये बैठक शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगी जिसमें दो सालों में किए गए कामों की समीक्षा की जाएगी।

ये भी देंखे:व्हाइट हाउस को अलविदा कहेंगी सारा सैंडर्स : ट्रम्प

वहीं जानकारी के मुताबिक योगी ग्रेटर नोएडा के बाद यूपी के राज्यपाल राम नाईक के साथ दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं।

ये भी देंखे:दिग्गज फुटबालर माराडोना ने मैक्सिको का क्लब छोड़ा

खबरों के मुताबिक योगी जेवर एयरपोर्ट, सड़कों के चौड़ीकरण, मेट्रो परियोजनाए, शहर में साफ सफाई समेत नए शहर में हो रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story