×

यूपी में उठी गौमाता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग

लोक परमार्थ सेवा समिति के तत्त्वाधान में सदर के अग्रवाल सभा भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत गौ गोपाल कथा महोत्सव के तहत गोपाष्टमी के पावन दिन गौमाताओं को 56 प्रकार का भोजन अर्पण कर उत्तर प्रदेश सरकार से गौमाताओं को राज्य माता का दर्जा दिये जाने की सामूहिक मांग की गई।

Shreya
Published on: 4 Nov 2019 12:24 PM IST
यूपी में उठी गौमाता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग
X
यूपी में उठी गौमाता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग

लखनऊ: गौपाष्टमी पर गौमाता को 56 भोग अर्पण कर उत्तर प्रदेश सरकार से गौमाता को राज्य माता का दर्जा देने की सामूहिक मांग हुई।

लोक परमार्थ सेवा समिति के तत्त्वाधान में सदर के अग्रवाल सभा भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत गौ गोपाल कथा महोत्सव के तहत गोपाष्टमी के पावन दिन गौमाताओं को 56 प्रकार का भोजन अर्पण कर उत्तर प्रदेश सरकार से गौमाताओं को राज्य माता का दर्जा दिये जाने की सामूहिक मांग की गई।

समिति की प्रवक्ता श्रीश शर्मा ने बताया कि सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में गौ माताओं को 8 प्रकार के अनाज, 10 प्रकार की सब्जियां, 5 प्रकार के फल, 8 प्रकार के मेवे, 7 प्रकार की दालें, गुड़, चना, 7 प्रकार की नमकीन, 9 प्रकार की मिठाईयां श्रद्धाभक्ति भाव से गौमाता की पूजा अर्चना के बाद अर्पण किया गया।

यह भी पढ़ें: अंडा बना मौत की वजह! हो जाएं सावधान, वरना आपके साथ हो सकता है ऐसा

गौमाता को देना चाहिए राज्य माता का दर्जा

इस अवसर पर चित्रकूट धाम बांदा के कथाव्यास ज्ञानेश त्रिपाठी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गौ माता हमारे प्रभु राम-कृष्ण व ऋषि-मुनियों की पूजनीय व वंदनीय है। गौ में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है। गौ की पूजा 33 कोटि देवी-देवताओं की पूजा है। हालांकि उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गौ के संवर्धन हेतु सराहनीय कार्य कर रहे है, लेकिन गौ को उचित सम्मान देने हेतु उनको भारत के सबसे बड़े राज्य उ0प्र0 में गौमाता को राज्य माता का दर्जा देना चाहिए।

आज के इस धार्मिक आयोजन में चित्रकूट धाम बांदा के कथाव्यास ज्ञानेश त्रिपाठी के अलावा छावनी परिषद की सभासद श्रीमती रीना सिंघानियां, सुनील कुमार वैश्य, सीमा वैश्य, रीना अग्रवाल, ममता वैश्य, विवेकानन्द जी, राकेश कृष्ण शर्मा, श्रीश शर्मा, मोहित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह, रविन्द्र वैश्य आदि शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: McDonald’s: कर्मचारी को डेट करना पड़ा भारी, CEO को किया बर्खास्त

Shreya

Shreya

Next Story