×

उत्तर प्रदेश: मेरठ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार की मौत

इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। चारों युवक मुजफ्फरनगर निवासी थे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे में ट्रैक्टर चालक मामूली रुप से घायल हुआ है।

Roshni Khan
Published on: 18 Jun 2019 1:14 PM IST
उत्तर प्रदेश: मेरठ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार की मौत
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र में ईंट से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। खरखौदा पुलिस के अनुसार आज सुबह मेरठ-हापुड़ रोड पर नौ गजा पीर के पास ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पलट गई।

ये भी देंखे:बागपत:महिला निशानेबाज से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। चारों युवक मुजफ्फरनगर निवासी थे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे में ट्रैक्टर चालक मामूली रुप से घायल हुआ है।

ट्रैक्टर चालक फुरकान पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी गांव जोला,मुजफ्फरनगर ने पुलिस को बताया कि वह जोला गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में ईट लादकर हापुड़ निवासी राजेश के यहां जा रहा था। ट्रॉली पर ईंटों के ऊपर गांव के ही चार युवक कामिल पुत्र रहमान 35 वर्षीय, कामिल पुत्र नजर मोहम्मद 30 वर्षीय, रिजवान पुत्र रहीसु 20 वर्षीय और इमरान पुत्र अख्तर 22 वर्षीय बैठे हुए थे।

ये भी देंखे:World Cup 2019: किस बात से खुश हुए शाकिब अल हसन, क्या हो गया उनके साथ

ट्रैक्टर जैसे ही नौ गजा पीर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें चारों युवक ईटों के बीच में दब गए। ट्रैक्टर चालक ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story