×

बाराबंकी में बोली मंत्री स्वाति सिंह, योगी सरकार कर रही आंगनवाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड

बाराबंकी में आज बालिका सम्प्रेषण गृह के नवीन भवन के लोकार्पण पर उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार बच्चों को घर जैसा माहौल देने का प्रयास कर रही है और इसके लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी अपग्रेड किया जा रहा है।

Shraddha Khare
Published on: 28 Jan 2021 6:41 PM IST
बाराबंकी में बोली मंत्री स्वाति सिंह, योगी सरकार कर रही आंगनवाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड
X
बाराबंकी में बोली मंत्री स्वाति सिंह, योगी सरकार कर रही आंगनवाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड

बाराबंकी : योगी सरकार ने बाराबंकी में बालिका सम्प्रेषण गृह का नवीनीकरण करवाया है। जिसका आज लोकार्पण हुआ ,इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड कर रही है जिससे यहां के बच्चों को अच्छा माहौल मिल सके।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह

बाराबंकी में आज बालिका सम्प्रेषण गृह के नवीन भवन के लोकार्पण पर उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार बच्चों को घर जैसा माहौल देने का प्रयास कर रही है और इसके लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी अपग्रेड किया जा रहा है। हालाकि स्वाति सिंह ने अपनी बात कहने के बाद मीडिया कर्मियों को किसी सवाल का उत्तर न देते हुए कहा कि कोई राजनैतिक प्रश्न नही और उठ कर चली गयी ।

योगी सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड कर रही

बाराबंकी मुख्यालय के आवास विकास में बने बाल सम्प्रेषण गृह के नवीन भवन का शुभारम्भ करने पहुंची उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार बच्चों को घर जैसा माहौल देने का प्रयास कर रही है और इसी दिशा में आंगनबाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड किया जा रहा है । बाल सम्प्रेषण गृह में भी बालिकाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए इसके लिए नए भवन का निर्माण कर दिया गया है ।

यह पढ़ें..केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बंगाल विधानसभा में हंगामे के बीच प्रस्ताव पारित

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/swati-singh-mantri.mp4"][/video]

बच्चों को मिल सके घर जैसा माहौल

मंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि आज हम बाल सम्प्रेषण गृह के नवीन भवन का शुभारम्भ कर रहे है और इस समय यहां 49 बच्चियां है । साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी अपग्रेड और रंगरोगन किया जा रहा है क्योंकि अधिकांश बच्चों के शिक्षा की शुरुआत आंगनबाड़ी केन्द्रों से ही होती है । बच्चों और बालिकाओं को घर जैसा माहौल मिले इसके लिए हमारी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भरपूर प्रयास कर रहे हैं । मन्त्री स्वाति सिंह से जब हमने सवाल करना चाहा तो उन्होंने कोई राजनैतिक प्रश्न नही कह कर अपनी बात खत्म कर दी और उठ कर चली गयी ।

रिपोर्ट : सरफराज वारसी

ये भी पढ़ें:फिरोज़ाबाद: पंचायत चुनाव से पहले का हाल, नहीं कराया सही तो पड़ सकता है भारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story