×

UP Corona: कोरोना का विकराल रूप, एक क्लिक में जानें हर अपडेट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हर दिन कोरोना रिकाॅर्ड तोड़ रहा है।

Dharmendra Singh
Published on: 17 April 2021 6:46 AM IST (Updated on: 19 April 2021 3:58 PM IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू हो गई है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। लखनऊ में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो वहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बीते 24 घंटे में यूपी में 27,426 कोरोना के नए मामले मिले हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में सबसे ज्यादा 6598 नए केस मिले हैं, वहीं 35 लोगों की मौत हुई है। वाराणसी में 2344 नए केस, प्रयागराज में 1758 नए केस और कानपुर में 1403 नए मामले सामने आए हैं।


Live Updates

  • 17 April 2021 4:31 PM IST

    बांदा : नामांकन वाले दिन BJP की महिला जिला पंचायत प्रत्याशी का कोरोना से निधन


  • 17 April 2021 4:30 PM IST

    कोरोना के कम हुए मामलों के दौरान लोगों की लापरवाही की वजह से बढ़ने लगे केस: रणदीप गुलेरिया

  • 17 April 2021 4:29 PM IST

    झांसी में नोडल अधिकारी डाॅ एके सिंह ने दिए निर्देश

    -बाहर से आने वालों को क्वांरनटाइन किया जाये। क्वांरनटाइन सेन्टर दुरुस्त करा लिये जायें।

    -ग्रामीण क्षेत्र की निगरानी समितियां सक्रिय हों ताकि बाहर से आने वालो की जांच करायी जा सके।
    -अस्पताल व नर्सिगहोम में आक्सीजन की कमी न हो, पूर्व से ही उपलब्धता सुनिश्चित करें।
    -एल-2 प्राइवेट नर्सिगहोम अपने यहां बेड की संख्या बढाये जाने का प्रयास करें।
    -वीरांगना होटल को एल्बम श्रेणी का अस्पताल बनाए जाने के निर्देश।
    -पैरामेडिकल कालेज में 300 बेड का एल-1 हास्पिटल तैयार करने के निर्देश, पैरामेडिकल स्टाफ सहित चिकित्सक तैनात किये जायें।


  • 17 April 2021 12:55 PM IST

    यूपी में 35 घण्टे के कर्फ्यू के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी


     35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान हर किसी को खास सावधानी बरतनी है। इसके साथ साथ कई तरह के प्रतिबंध व अनुमति के बारे में भी स्पष्ट जानकारी दी है...

    1 सभी उद्योग और वहां के कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार उनके कार्यस्थलों पर आने जाने की अनुमति दी जाएगी।

    2 शनिवार व रविवार होने वाली शादियों के लिए बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के जाने की अनुमति होगी और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों को साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग करने के बाद परमीशन दी जाएगी। सभी को एसओपी के अनुसार अन्य सावधानियों का भी पालन करना होगा।

    3. सभी आवश्यक परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और उसके लिए परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों को अपने आईडी कार्ड के साथ आने जाने की परमीशन दी जाएगी। जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा यह अनुमति दी जाएगी।

    4. सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी।

    5. दाह संस्कार या अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी।

  • 17 April 2021 10:56 AM IST

    रोशन जैकब लखनऊ की प्रभारी डीएम बनीं। रोशन जैकब डीएम लखनऊ का काम देखेंगी। खनन सचिव और निदेशक हैं रोशन जैकब।

  • 17 April 2021 10:50 AM IST

    प्रियंका गांधी का ट्वीट

    यूपी में 10 दिन में संक्रमण 7 गुना हो गया। अब ये गांवों की ओर भी बढ़ रहा है, शहरों में टेस्ट की भयानक कमी है। RTPCR टेस्ट आधे से भी कम हो रहा है।



  • 17 April 2021 10:28 AM IST

    फ़ैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है।

  • 17 April 2021 10:24 AM IST




    अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना की जांच कराई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटीव आई है।

    लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना पॉजिटिव

    ये अधिकारी भी हुए कोरोना संक्रमित

    IAS 1989 मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव उद्यान

    IAS हेमंत राव अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन

    IAS कंचन वर्मा एमडी मेडिकल सप्लाई

    IAS प्रभु नारायण सिंह डीएम आगरा


  • 17 April 2021 9:12 AM IST

    24 घंटे में यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27426 नए केस, 103 लोगों की मौत।

    लखनऊ में रिकॉर्ड 6,598 नए केस दर्ज , प्रयागराज में 1,758, वाराणसी में 2,344 और कानुपर में 1,403 नए केस

  • 17 April 2021 9:04 AM IST

    24 घंटे में यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27426 नए केस, 103 लोगों की मौत।



Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story