बिजली कर्मचारियों पर मारपीट: केबल उतारना पड़ा भारी, युवक ने कर दी ये हालत

उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों ने गांव स्तर पर विद्युत बिल जमा न करने पर जब टीम गांव पहुंची तो वहां पर कुछ और ही नजारा देखने को मिला रायबरेली के  खीरों थाना क्षेत्र के रनापुर गांव में  बिजली का केबल उतारना विद्युत टीम के कर्मचारी को भारी पड़ गया । केबिल उतारने से नाराज हुआ युवक बल्ली लेकर टीम के सदस्य के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा ।

Monika
Published on: 29 Oct 2020 5:24 AM GMT
बिजली कर्मचारियों पर मारपीट: केबल उतारना पड़ा भारी, युवक ने कर दी ये हालत
X
विद्युत कनेक्शन का केबल उतारना विद्युत कर्मचारियों का पड़ा भारी,

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों ने गांव स्तर पर विद्युत बिल जमा न करने पर जब टीम गांव पहुंची तो वहां पर कुछ और ही नजारा देखने को मिला रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के रनापुर गांव में बिजली का केबल उतारना विद्युत टीम के कर्मचारी को भारी पड़ गया । केबिल उतारने से नाराज हुआ युवक बल्ली लेकर टीम के सदस्य के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा । जिसके बाद अवर अभियंता के नेतृत्व में खीरों पहुंची टीम ने वहां पर मौजूद क्षेत्राधिकारी लालगंज को शिकायती पत्र देकर युवक के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया।

बकाया वसूली व बिद्युत चोरी रोकने का अभियान

अवर अभियंता बिद्युत उपकेंद्र कलुआखेड़ा जीशान अंसारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर बिद्युत बिभाग द्वारा बकाया वसूली व बिद्युत चोरी रोकने का अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत बिद्युत बिभाग की टीम बुधवार को रनापुर गांव में चेकिंग कर रही थी । इसी दौरान एक घर मे दो केबिल जोड़कर बिद्युत चोरी होती मिली । जिसपर संविदाकर्मी अरुण कुमार एक केबिल को काटने के लिए खंभे में चढ़ने लगा । इसी दौरान उस घर का युवक गाली गलौज करता हुआ लाठी लेकर अरुण कुमार से मारपीट करने लगा ।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/10/VID-20201029-WA0025.mp4"][/video]

ये भी पढ़ेंः कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बदल दिए ये नियम, सभी को होगा फायदा

जिसके बाद टीम के सदस्यों ने दौड़कर उसे बचाया । खीरों थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में शामिल होने आए क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अवर अभियंता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराकर टीम के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने वाले युवक के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी । वहीं इस घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों में भी दहशत बना हुआ है कि बिना पुलिस व्यवस्था के गांव के अंदर विद्युत कनेक्शन चेकिंग करना कहीं भारी न पड़ जाए इसके लिए वह दहशत भी महसूस कर रहे थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/10/VID-20201029-WA0023.mp4"][/video]

नरेन्द्र सिंह रायबरेली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story