×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिर विवाद में फंसी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी, महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या

ये पहला मौका नहीं है जब सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में ऐसा गंभीर मामला सामने आ रहा हो। इससे पहले भी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी गंभीर घटनाओं की गवाह बन चुकी है। हाल ही में एक महिला चिकित्सक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर जाने देने का मामला सामने आया था।

Manali Rastogi
Published on: 2 Jun 2023 12:45 PM IST
फिर विवाद में फंसी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी, महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या
X
फिर विवाद में फंसी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी, महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर वंदना शुक्ला ने अपने आवास में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि प्रोफेसर ने अपने आवास पर रात करीब 12 बजे फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: इमरान खान का कबूलनामा, जानिए पाकिस्तानी आर्मी, ISI और अल कायदा का कनेक्शन

गाजियाबाद से हैं प्रोफेसर के ताल्लुक

प्रोफेसर वंदना शुक्ला मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली थीं। हालांकि, प्रोफेसर के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। मगर मामले की जांच शुरू हो चुकी है और सैफई के पुलिस उपाधीक्षक मस्सा सिंह, इंस्पेक्टर सैफई चंद्रदेव, यूनिवर्सिटी के अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद फोरेंसिक टीम ने भी गहनता से पड़ताल शुरू की।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ली इमरान खान और पाक पत्रकारों की मौज, पढ़िए पूरी कहानी

कई गंभीर घटनाओं की गवाह है सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी

ये पहला मौका नहीं है जब सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में ऐसा गंभीर मामला सामने आ रहा हो। इससे पहले भी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी गंभीर घटनाओं की गवाह बन चुकी है। हाल ही में एक महिला चिकित्सक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर जाने देने का मामला सामने आया था। हालांकि, महिला चिकित्सक की जान बचा ली गई थी।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story