×

असि नदी पर महाअभियान: बचाव में उतरेंगी चार टीमें, ऐसे देंगी सुरक्षा

राजस्व विभाग के रिकार्ड में यह नदी नाले के रुप में भले ही दर्ज है, लेकिन काफी चौड़ी दर्शाई गई है। जबकि मौके पर इसका यह स्वरुप नहीं दिखता है जो राजस्व नक्शे में है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 24 Oct 2020 9:12 PM IST
असि नदी पर महाअभियान: बचाव में उतरेंगी चार टीमें, ऐसे देंगी सुरक्षा
X
राजस्व विभाग के रिकार्ड में यह नदी नाले के रुप में भले ही दर्ज है, लेकिन काफी चौड़ी दर्शाई गई है। जबकि मौके पर इसका यह स्वरुप नहीं दिखता है जो राजस्व नक्शे में है।

वाराणसी गंगा और वरूणा नदी के बाद अब अब असि नदी को बचाने की कवायद शुरु हो गई। जिला प्रशासन इस बार अभियान चलाकर असि नदि को पुनर्जीवित करने की मुहिम शुरु की है। असि नदी को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिये जिला प्रशासन ने चार टीमें बनाई हैं। जिला प्रशासन के फैसले के बाद नदी किनारे मकान बनवाने वाले लोगों की धुकधुकी बढ़ गई है।

नदी के 25 मीटर के दायरे में बने मकान अवैध

विकास प्राधिकरण ने महायोजना 2031 में नदी के किनारे 25 मीटर की हरित पट्टी चिह्नित की जा चुकी है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने असि नदी को पुनर्जीवित करने के लिए चार विभागों की संयुक्त टीम बनाई है। इसमें राजस्व विभाग के साथ सिंचाई व वन विभाग के साथ विकास प्राधिकरण को शामिल किया गया है। राजस्व विभाग के रिकार्ड में यह नदी नाले के रुप में भले ही दर्ज है, लेकिन काफी चौड़ी दर्शाई गई है। जबकि मौके पर इसका यह स्वरुप नहीं दिखता है जो राजस्व नक्शे में है।

यह पढ़ें...उपचुनाव के बाद गिरेगी सरकार: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का दावा, कही ये बड़ी बात…

kashis

चिह्नित हो चुके हैं अवैध मकान

असि नदी का उद्गम स्थल कंदवा तालाब है। यह नदी कंदवा तालाब से निकलकर कर्माजीतपुर, सुंदरपुर, कौशलेशनगर, रोहितनगर, साकेतनगर, संकटमोचन, नगवां होते हुए संत रविदास पार्क के पास गंगा नदी से मिलती है। इन स्थानों पर नदी के दोनों किनारों पर अवैध कब्जे कर मकान आदि बनाए गए हैं। हालांकि उऩ्हें चिह्नित करने का काम शुरु कर दिया गया है। मगर इन्हें हटाना बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

यह पढ़ें...बलिया गोलीकांड में पुलिस का कारनामा, मृत को बनाया आरोपी, दर्ज किया केस

kashis

सर्वे के बाद शुरू होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

जिलाधिकारी की ओर से गठित चार विभागों की संयुक्त टीम सर्वे के बाद रिपोर्ट देगी। इसके बाद विकास प्राधिकरण सरकारी जमीनों पर बने अवैध भवनों को ध्वस्त करेगा। बता दें कि प्रशासन ने तीन वर्ष पहले भी असि नदी को पुनर्जीवित करने का अभियान शुरु किया था। उस दौरान करीब एक हजार अवैध निर्माण चिह्नित किया गया और विकास प्राधिकरण ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था।

रिपोर्टर आशुतोष सिंह



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story