×

राम की भक्ति में डूबी इकरा खान, मुस्लिम महिलाओं को दिया ये ऑफर

वाराणसी के मुगलसराय निवासी इकरा खान ने भी श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में अपने हाथों में भगवान श्रीराम के नाम का टैटू बनवाया है।

Newstrack
Published on: 4 Aug 2020 9:58 PM IST
राम की भक्ति में डूबी इकरा खान, मुस्लिम महिलाओं को दिया ये ऑफर
X

वाराणसी: श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की घड़ियां नजदीक आने लगीं हैं। अपने आराध्य देव के लिए अयोध्या पूरी तरह सज धजकर तैयार है। सिर्फ अयोध्या ही नहीं पूरे देश को उस शुभ घड़ी का इंतजार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर की नींव रखेंगे। आराध्य भगवान राम के मंदिर निर्माण की खुशी को हर कोई अपने अंदाज में बयां कर रहा है। इन्हीं में से एक हैं बनारस की इकरा खान। इकरा खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। वाराणसी के मुगलसराय निवासी इकरा खान ने भी श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में अपने हाथों में भगवान श्रीराम के नाम का टैटू बनवाया है।

राम की भक्ति में डूबी इकरा खान

इकरा लॉ की छात्रा हैं और उनके पिता अनवर खान वकील हैं। इकरा के भाई यासिर वाराणसी में एक जिम में ट्रेनर हैं। कुछ साल पहले उनकी मां की दवा के रिएक्शन के कारण मौत हो चुकी है। इकरा ने सिगरा स्थित एक टैटू की दुकान पर श्रीराम के नाम का टैटू बनवाया। इसके पहले सीएए के समर्थन में भी इकरा अपने हाथों में अस्थायी सीएए का टैटू बनवा चुकी हैं। मगर इस बार श्रीराम नाम का स्थायी टैटू बनवाया है।

ये भी पढ़ें- सज गई रामनगरी: PM मोदी के स्वागत को तैयार, भूमिपूजन का ये है पूरा कार्यक्रम

करा ने बताया कि मेरे घर में भगवान गणेश, लक्ष्मी, कृष्ण, शिव की मूर्ति है और हम लोग पूजा भी करते हैं। मेरा मानना है हमारी संस्कृति सनातनी है। वक्त के साथ ही अलग-अलग धर्मों में बंट गए। हिंदू धर्म में मेरे पूरे परिवार की आस्था है। हम भगवान के सामने शीश भी नवाते हैं और नमाज भी पढ़ते हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि भगवान को उनकी जन्मस्थली मिल रही है।

मुस्लिम महिलाओं को फ्री में टैटू बनवाने का ऑफर

ये भी पढ़ें- जगमगाया सरयू घाट: भूमि पूजन से पहले दीपोत्सव, दिखा ऐसा अद्भुत नजारा

वाराणसी में मेरी दो बुआ रहती हैं हमारे यहां सभी राम मंदिर बनने से खुश हैं। हमारा परिवार मां वैष्णो देवी और विंध्यवासिनी धाम भी जाता है। उधर, सिगरा के जिस टैटू शॉप में इकरा ने टैटू बनवाया हैं वहां के मालिक अशोक गोगिया ने पांच अगस्त तक मुस्लिम महिलाओं के लिए श्रीराम के नाम का टैटू फ्री बनवाने का ऑफर दे दिया है। बताया कि लोग अब मंदिर के समर्थन में टैटू के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं।

रिपोर्ट- आशुतोष सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story