×

Varanasi News: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में किए दर्शन

Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लहुराबीर स्थित सरोजा पैलेस में पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के छोटे भाई की शादी के प्रीतिभोज में सम्मिलित हुए। उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर दंपत्ति को आशीर्वाद दिया।

Purushottam Singh Varanasi
Published on: 15 Jun 2023 5:39 PM GMT
Varanasi News: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में किए दर्शन
X
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते सीएम योगी आदित्यनाथ(Pic: Newstrack)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को देर शाम वाराणसी पहुंचे। राजकीय वायुयान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर पहुंचने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग द्वारा सीधे काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर एवं उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लहुराबीर स्थित सरोजा पैलेस में पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के छोटे भाई की शादी के प्रीतिभोज में सम्मिलित हुए। उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। प्रीतिभोज कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची को देख मुख्यमंत्री ने उसे पुचकारते हुए आशीर्वाद दिया।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कॉरिडोर को भी देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भीषण गर्मी पड़ रहा है। ऐसे में बाबा दरबार में आने वाले उनके भक्तों को प्रकार की परेशानी न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मंदिर परिसर में ठंडा पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ ही साथ हवा की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु', एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित पुलिस के अधिकारी एवं अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Purushottam Singh Varanasi

Purushottam Singh Varanasi

Next Story