TRENDING TAGS :
Varanasi News: देश के कोने-कोने से शिवलिंग लेकर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं काशी, सावन मास में शंकराचार्य ...
Varanasi News: शिवलिंग समर्पण के क्रम में आज अधिवक्ता प्रीतम श्रीवास्तव पुत्र श्री हरिराम श्रीवास्तव प्रज्ञापुरम कालोनी नासीरपुर हैदराबाद ने आज शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में आकर ब्रम्हचारी भृतानंद जी को शविलिंग समर्पित किया।
Varanasi News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के आह्वान पर शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया। ज्ञानवापी में 1 साल से अधिक समय से प्रकट हुए आदि विशेश्वर का पूजन-अर्चन,भोग-राग शुरू न होने से मर्माहत जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज द्वारा प्रकट आदि विशेश्वर का प्रतीक पूजन करने हेतु सनातनधर्मियों से 11 लाख शिवलिंग समर्पित करने का आह्वान किये जाने पर शिवभक्तों द्वारा शिवलिंग समर्पण का क्रम जारी है।
शिवलिंग समर्पण के क्रम में आज अधिवक्ता प्रीतम श्रीवास्तव पुत्र श्री हरिराम श्रीवास्तव प्रज्ञापुरम कालोनी नासीरपुर हैदराबाद ने आज शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में आकर ब्रम्हचारी भृतानंद जी को शविलिंग समर्पित किया। शिवलिंग समर्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रकट आदि विशेश्वर का पूजन-अर्चन,राग भोग शीघ्र प्रारम्भ होना चाहिए।आदि विशेश्वर का पूजन अर्चन-भोग राग न शुरू होने से शिवभक्तों में भारी निराशा व्याप्त हो गई है।जन भावनाओं का आदर करते हुए प्रकट हुए आदि विशेश्वर का पूजन अर्चन अविलंब शुरू होना चाहिए।
शिवलिंग समर्पण कार्यक्रम कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रीतम श्रीवास्तव,रमेश उपाध्याय,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,किशन जायसवाल,ओम प्रकाश पाण्डेय,रमेश पाण्डेय,शिवाकांत मिश्रा,अतुल मणि त्रिपाठी,आदि लोग सम्मलित थे। उत्तरजानकारी पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने दी है।
विश्व रिकॉर्ड बनाने की है तैयारी
11 लाख शिवलिंग देश के कोने कोने से आ रहा है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के आह्वान पर देशभर से लोग शिवलिंग लेकर वाराणसी पहुंच रहे हैं ।11 लाख शिवलिंग एकत्रित होने के बाद विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया जाएगा । विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। आश्रम के सूत्रों की मानें तो गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी है। सावन का पवित्र महीना चल रहा है ऐसे में इसका महत्व और बढ़ गया है।