×

Varanasi News: गदर 2 की सफलता की कामना के साथ उदित नारायण ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था

Varanasi News: गायक उदित नारायण काशी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उदित नारायण और गदर 2 फिल्म के सहयोगियों ने भी दर्शन पूजन किया।

Purushottam Singh Varanasi
Published on: 20 Aug 2023 2:21 PM IST
Varanasi News: गदर 2 की सफलता की कामना के साथ उदित नारायण ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था
X
Varanasi News (photo: social media )

Varanasi News: गदर 2 की सफलता की कामना के साथ गायक उदित नारायण काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान के साथ दर्शन पूजन किया। उदित नारायण ने सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ पर जलाभिषेक कर गदर 2 के सफल होने की प्रार्थना की। बिना किसी लाव लश्कर के सादगी के साथ उदित नारायण काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट संख्या-4 पर पहुंचे। सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उदित नारायण को पहचान लिया और उन्हें पूरे सम्मान के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर ले गए। बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचकर उदित नारायण ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

जाने पूरा मामला

बतादें कि गायक उदित नारायण काशी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उदित नारायण और गदर 2 फिल्म के सहयोगियों ने भी दर्शन पूजन किया। सावन का महीना होने के चलते गेट पर आम दिनों से अधिक भीड़ रहती है। दर्शन पूजन करने आए लोगों ने उदित नारायण का स्वागत हाथ उठाकर किया। उदित नारायण काशी के लोगों के स्वागत से गदगद दिखाई दिए। उदित नारायण सुबह ही मुंबई से वाराणसी पहुंचे।



Purushottam Singh Varanasi

Purushottam Singh Varanasi

Next Story