TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Varanasi News: खंभे से लटकती लापरवाही ने छीनी मासूम की जिंदगी, एक महिला भी झुलसी

Varanasi News: चोलापुर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां खंभे से लटकते तार में करंट उतरने से मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।

Purushottam Singh Varanasi
Published on: 26 Jun 2023 3:55 PM IST
Varanasi News: खंभे से लटकती लापरवाही ने छीनी मासूम की जिंदगी, एक महिला भी झुलसी
X
खंभे से लटकते तार में करंट उतरने से मासूम बच्ची की मौत, एक महिला भी झुलसी: Photo- Newstrack

Varanasi News: चोलापुर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां खंभे से लटकते तार में करंट उतरने से मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।

वैवाहिक समारोह में शामिल होने आई थी महिला और बच्ची

जानकारी के अनुसार वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव की दलित बस्ती में रमेश के बेटी की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए उधोरामपुर के रहने वाला साला अपनी पत्नी और बच्ची चांदनी (7 साल) के साथ रिश्तेदारी पहुंचे थे। शादी समाप्त होने के बाद सुबह बारात विदा हो गई। बारात की विदाई के बाद सभी लोग आराम कर रहे थे, कि तभी दरवाजे के पास बिजली के खंभे से सटे तार की चपेट में आने से चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई।

बच्ची को बचाने गई बुजुर्ग महिला भी गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है।

लापरवाही के चलते घटी घटना

उदयपुर गांव में बांस बल्ली के सहारे लटकते बिजली के तार के कारण ये हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बांस बल्ली हटाकर खंभा लगा दिया गया होता, तो शायद एक मासूम की जान बच सकती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार गांव के लोग बिजली महकमे से यहां की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए कह चुके हैं। लेकिन यहां जगह-जगह बांस-बल्ली पर लटकते तार देखे जा सकते हैं। बारिश के दिनों में इससे खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।

एक मासूम इसी लापरवाही की बलि चढ़ गई। बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से न यहां कोई मदद का आश्वासन दिया गया है और न ही आगे चलकर इस गांव की बिजली आपूर्ति की दशा सुधारने जैसी कोई बात कही गई है।



\
Purushottam Singh Varanasi

Purushottam Singh Varanasi

Next Story