×

महामना की जयंती: पीयू की कुलपति का सम्मान, शिक्षकों ने ऐसे जताई ख़ुशी

इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि भारतरत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के लिए समाज, संस्कार और सौहार्द बहुत मायने रखते थे।

Newstrack
Published on: 26 Dec 2020 5:55 PM IST
महामना की जयंती: पीयू की कुलपति का सम्मान, शिक्षकों ने ऐसे जताई ख़ुशी
X
महामना की जयंती: पीयू की कुलपति का सम्मान, शिक्षकों ने ऐसे जताई ख़ुशी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य, प्रो.एस. एस. कुशवाहा समेत काशी हिंदू विश्वविद्यालय की कई विभूतियों को वाराणसी के अस्सी घाट पर एक समारोह में सम्मानित किया गया।

संस्कार और सौहार्द होते हैं महत्त्वपूर्ण

यह सम्मान आश्रय सेवा संस्था द्वारा आयोजित तथा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं सुबह बनारस के सहयोग से महामना मालवीय जी की जयंती के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि भारतरत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के लिए समाज, संस्कार और सौहार्द बहुत मायने रखते थे।

बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी

वह बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे। उनके दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि उनके द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय विश्व के अग्रिम विश्वविद्यालयों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अध्ययन का अवसर मिला। महामना की प्रेरणा से ही मैंने दक्षिण भारत में हिंदी के प्रचार प्रसार में अपनी महती भूमिका निभाई।

ये भी देखें: सेक्स रैकेट लखनऊ में: बड़े होटल में मिली 4 लड़कियां, कई सफेदपोश पर गिरेगी गाज

शिक्षकों और कर्मचारियों ने हर्ष जताया

कुलपति के सम्मान पर विश्वविद्यालय के प्रो. मानस पांडेय, प्रोफ बी बी तिवारी, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो.अजय प्रताप सिंह, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो.देवराज सिंह, डॉ राजकुमार, राकेश कुमार यादव, डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रसिकेश गुप्ता, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, अनु त्यागी, श्याम श्रीवास्तव, श्याम त्रिपाठी आदि शिक्षकों और कर्मचारियों ने हर्ष जताया है।

ये भी देखें: 2020 के बड़े घोटाले: जीरो टालरेंस नीति, फिर भी हुए यूपी में ये फर्जीवाड़े

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य जौनपुर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story