×

दर्दनाक: हाथों की मेंहदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था कि युवती की सड़क हादसे में हुई मौत

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बुज़ुर्ग को बचाने में अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में वीडीओ किरण यादव और एक पुजारी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार वीडीओ किरण के हाथों पर मेंहदी का ताजा रंग लगा हुआ था।

Shivakant Shukla
Published on: 23 March 2019 11:32 AM IST
दर्दनाक: हाथों की मेंहदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था कि युवती की सड़क हादसे में हुई मौत
X

-कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में बुजर्ग को बचाने में पलटी अनियंत्रित बोलेरो

-सड़क किनारे खड़ी वीडीओ और एक पुजारी की मौत

-प्रधान समेत तीन गंभीर रुप से घायल

सुलतानपुर: वीडीओ किरण वर्मा के परिवार में 6 दिन पूर्व उनकी सगाई पर परिवार में खुशियां मनाई गई। लेकिन इनकी खुशियों पर शुक्रवार को उस समय किसी की नज़र लग गई जब वो सड़क किनारे खड़ी गाड़ी का वेट कर रहीं थी।

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बुज़ुर्ग को बचाने में अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में वीडीओ किरण यादव और एक पुजारी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार वीडीओ किरण के हाथों पर मेंहदी का ताजा रंग लगा हुआ था।

ये भी पढ़ें— स्वच्छ सर्वेक्षण पर सीएसई की रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत : केन्द्र

शुक्रवार की रात कोतवाली क्षेत्र कादीपुर में सुल्तानपुर से आजमगढ़ की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार बोलेरो चली जा रही। अभी बोलेरो बरवारीपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि राईबीगो गांव का बृद्ध पुरानी सड़क पार करते हुए वाहन के सामने आ गया। इसे बचाने की कोशिश में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में सड़क किनारे खड़ी ग्राम विकास अधिकारी किरण यादव (25) और मैनेपारा गांव की श्रीरामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी सीताराम की मौके पर हो गई। जबकि सैदपुर ग्राम प्रधान बुद्धू मिश्र (45) व चंद्रभान दूबे निवासी सैदपुर व एक अन्य को गंभीर अवस्था में सीएचसी कादीपुर में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर तीनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर चालक मौके से फरार गया। शनिवार को वीडीओ किरण का अंतिम संस्कार किया गया है। अप्रैल माह में उनकी शादी होना तय थी।

ये भी पढ़ें— बलिदान दिवस: राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है: भगत सिंह



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story