UP Vegetable Price Today: आज सब्जी के भाव से राहत या फिर तेजी, फटाफट चेक करें यहां

UP Vegetable Price Today: आलमबाग मंडी में सब्जी लेने आई महिलाओं ने कहा कि हरी सब्जियों के एक बार फिर से बढ़े भाव ने हम सब का आर्थिक बजट प्रभावित किया है। ऊपर प्याज के दाम भी बढ़ गए हैं। लोग परेशान हो रहे हैं।

Viren Singh
Published on: 28 Aug 2023 5:56 AM GMT
UP Vegetable Price Today: आज सब्जी के भाव से राहत या फिर तेजी, फटाफट चेक करें यहां
X
UP Vegetable Price Today 11 August 2023 (सोशल मीडिया)

UP Vegetable Price Today: यूपी में सब्जी के भाव में तेजी बरकरार है। बीते कुछ दिनों से महंगी हुई हरी सब्जियों के भाव से आज भी लोगों को राहत नहीं मिली है और लोग महंगे में सब्जियां खरीदने पर मजूबर हो रहे हैं। टमाटर से राहत मिली तो प्याज के दाम ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। रही सही कसर बारिश ने हरी सब्जियों के भाव बढ़ाकर पूरी कर दी है, जो अगस्त के शुरुआती हफ्ते में हरी सब्जी 50 रुपये के नीचे आ गई थी, वह अब 60 से 80 रुपये किलो पहुंच गई है। हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के भाव काफी पहले से आसमान को छू रहे हैं। हालांकि टमाटर के भाव गिरने के बाद से यह लगातार लोगों को राहत दे रहे हैं। कुल मिलाकर प्रदेश की जनता को जून के आखिरी हफ्ते से लेकर अब सब्जियों के दामों के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा रहा है। बीच में फौरी राहत मिली थी, लेकिन यह राहत कुछ ही दिनों के लिए रही।

इन सब्जियों ने किया लोगों को परेशान

लखनऊ वासी भी बढ़ी हुई सब्जियों के भाव से परेशान हैं। हरी सब्जियां, प्याज, अदरक, हरी मिर्च, लहसुन ने लोगों का दिवाला निकाल रखा है, जिसकी वजह से शहर वासी काफी परेशान हैं और महंगाई से दो-दो हाथ कर रहे हैं। अधिकांश प्रति दिन हरी सब्जियां का सेवन करते हैं। ऐसे इसके बढ़े दाम से इन लोगों को आर्थिक बजट खराब हुआ पड़ा है। आलमबाग मंडी में सब्जी लेने आई महिलाओं ने कहा कि हरी सब्जियों के एक बार फिर से बढ़े भाव ने हम सब का आर्थिक बजट प्रभावित किया है। ऊपर प्याज के दाम भी बढ़ गए हैं। लोग परेशान हो रहे हैं।

लखनऊ मंडी में सब्जी का दाम

सब्जी---- खुदरा दाम रुपये प्रतिकिलो

हरी मिर्च - 90 रुपये किलो

अदरक- 160 रुपये किलो

फूल गोभी- 40 प्रति पीस

परवल- 40 रुपये किलो

करेला - 40 रुपये किलो

हरी धनिया- 110 रुपये किलो

टमाटर- 50 रुपये किलो

घुइयां- 60 रुपये किलो

पालक- 80 रुपये किलो

गाजर- 60 रुपये किलो

आलू - 25 रुपये किलो

लहसुन- 180 रुपये किलो

प्याज- 25 रुपये किलो

नीबू - 80 रुपये किलो

भिंडी - 40 रुपये किलो

तरोई- 40 रुपये किलो

कद्दू - 30 रुपये किलो

लौकी - 30 रुपये किलो

सेम- 40 रुपये किलो

कानपुर मंडी में सब्जी का भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 42 ₹ 48 - 53 ₹ 50 - 69

करेला किलो/पीसी ₹ 34 ₹ 39 - 43 ₹ 41 - 56

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा/पीसी ₹ 14 ₹ 16 - 18 ₹ 17 - 23

धनिया पत्ती (सिलेंट्रो) किग्रा / पीसी ₹ 10 ₹ 12 - 13 ₹ 12 - 17

बैंगन किलोग्राम / पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

मेथी के पत्ते किलो/पीसी ₹ 12 ₹ 14 - 15 ₹ 14 - 20

लहसुन किलो/पीसी ₹ 136 ₹ 156 - 173 ₹ 163 - 224

अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 152 ₹ 175 - 193 ₹ 182 - 251

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 88 ₹ 101 - 112 ₹ 106 - 145

हरी मटर किलो/पीसी ₹ 80 ₹ 92 - 102 ₹ 96 - 132

नींबू किग्रा/पीसी ₹ 55 ₹ 63 - 70 ₹ 66 - 91

मशरूम किलोग्राम/पीसी ₹ 79 ₹ 91 - 100 ₹ 95 - 130

भिंडी किलोग्राम/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48

केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 8 ₹ 9 - 10 ₹ 10 - 13

आलू किलो/पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 - 50

कद्दू किलो/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36

मूली किग्रा/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

तुरई किलो/पीसी ₹ 34 ₹ 39 - 43 ₹ 41 - 56

पालक किलो/पीसी ₹ 10 ₹ 12 - 13 ₹ 12 - 17

टमाटर किलो/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 – 43

जानें फिर क्यों बढ़ गए सब्जी के दाम

लखनऊ के सब्जी विक्रेता कहना है बीते दिनों हुई बारिश की वजह से मंडिंयों सब्जी के आवक में कमी आई है और मांग अधिक है, इस वजह से सब्जी के भाव में फिर तेजी आ गई है। वहीं, दूसरे प्रदेशों से सब्जी आने की वजह से भी इसके भाव बढ़े हुए हैं। विक्रेता ने कहा कि सब्जी के भाव गिरावट तभी आएगी, जब स्थानीय किसानों की सब्जियां मंडी में आना शुरू करेगी।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story