×

UP Vegetable Price Today: सूबे में सब्जी के भाव से लोग हुए बेहाल, आज भी राहत नहीं, जानें सब्जियों के नए रेट्स

UP Vegetable Price Today: सब्जी विक्रेता का कहना है कि जब तक मंडी ने लोकल के किसानों की सब्जियां नहीं आ जाती हैं, तब इसके भाव कम होने वाले नहीं है।

Viren Singh
Published on: 29 Aug 2023 11:07 AM IST
UP Vegetable Price Today: सूबे में सब्जी के भाव से लोग हुए बेहाल, आज भी राहत नहीं, जानें सब्जियों के नए रेट्स
X
UP Vegetable Price Today (सोशल मीडिया)

UP Vegetable Price Today: उत्तर प्रदेश में सब्जियों के भाव से लोग परेशान हैं, उन्हें इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अगस्त महीने की शुरुआत में कुछ दिन राहत मिलने के बाद हुई बारिश ने फिर से हरी सब्जियों के दामों में इजाफा कर दिया है। जो हरी सब्जी कुछ दिन पहले 30 रुपये किलो बिक रही थी, वह अब मंडी में खुदरा भाव 50 रुपये किलो पार पहुंच गई हैं। प्याज के दामों ने भी लोगों को परेशान किया हुआ है, जबकि टमाटर के भाव से लोगों को राहत मिली दिखाई दी है। इसके अलावा आलू व कुछ और सब्जियों के दाम भी कम है, लेकिन घरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाली हरी सब्जी के भाव में तेजी बनी हुई है। सब्जी विक्रेता का कहना है कि जब तक मंडी ने लोकल के किसानों की सब्जियां नहीं आ जाती हैं, तब इसके भाव कम होने वाले नहीं है।

इन सब्जियों के नहीं कम हुए दाम

ऐसे में अगर आप अपने शहर की मंडी से सब्जी लेने जा रहे हैं तो एक बार इसके भाव जरूर पता कर लें कि आज बाजार में कौन कौन सी सब्जियां तेजी पर हैं। हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के भाव बीते जून के आखिरी हफ्ते से बढ़े थे, जो आज तक कम नहीं हुए हैं। इनका खुदरा भाव प्रदेश की मंडियों ने 100 रुपये प्रतिकिलो के पार चल रहा है। हालांकि हरी मिर्च के भाव में कुछ गिरावट आई है और यह 100 रुपये के नीचे आ गए हैं।

लखनऊ में सब्जी का भाव

सब्जी का नाम---- खुदरा रेट्स प्रतिकिलो

टमाटर - 50 रुपये किलो

हरी मिर्च - 90 रुपये किलो

अदरक - 120 रुपये किलो

फूल गोभी - 30 रुपये/प्रति पीस

परवल - 30 रुपये किलो

करेला - 30 रुपये किलो

घुइयां - 30 रुपये किलो

पालक - 60 रुपये किलो

गाजर - 60 रुपये किलो

आलू - 25 रुपये किलो

लहसुन - 140 रुपये किलो

प्याज - 25 रुपये किलो

नींबू - 80 रुपये किलो

भिंडी - 30 रुपये किलो

तोरई - 30 रुपये किलो

कद्दू - 30 रुपये किलो

लौकी - 30 रुपये किलो

सेम - 40 रुपये किलो

हरी धनिया - 110 रुपये किलो

कानपुर सब्जी में सब्जी का भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 47 ₹ 54 - 60 ₹ 56 - 78

करेला किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45

गाजर किलोग्राम / पीसी ₹ 39 ₹ 45 - 50 ₹ 47 - 64

फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा/पीसी ₹ 16 ₹ 18 - 20 ₹ 19 - 26

धनिया पत्ती (सिलेंट्रो) किग्रा / पीसी ₹ 10 ₹ 12 - 13 ₹ 12 - 17

बैंगन किलोग्राम / पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

लहसुन किलो/पीसी ₹ 149 ₹ 171 - 189 ₹ 179 - 246

अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 178 ₹ 205 - 226 ₹ 214 - 294

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 95 ₹ 109 - 121 ₹ 114 - 157

नींबू किग्रा/पीसी ₹ 49 ₹ 56 - 62 ₹ 59 - 81

भिंडी किग्रा/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

प्याज छोटा किलो / पीसी ₹ 52 ₹ 60 - 66 ₹ 62 - 86

केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 7 ₹ 8 - 9 ₹ 8 - 12

आलू किलो/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

कद्दू किलो/पीसी ₹ 16 ₹ 18 - 20 ₹ 19 - 26

मूली किग्रा/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

तुरई किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48

पालक किलो/पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25

टमाटर किलो/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 – 46

विक्रेता ने बयां किया अपना दर्द

लखनऊ के खुदरा सब्जी के विक्रेताओं का कहना है कि पिछले जून के आखिरी हफ्ते सब्जियों के भाव में तेजी आना शुरू हुआ था। तब से लेकरआज बाजार में सब्जियां पहले की तुलना में महंगी बनी हुई हैं। अगस्त के शुरुआत में लोगों को बढ़ी हुईं सब्जियों के भाव से राहत मिली थी, लेकिन महीने आखिरी आते आते इसके भाव में फिर तेजी गई है। डेढ़ महीने से अधिक समय से लोगों को टमाटर के भाव ने परेशान कर रखा था। अब प्याज और हरी सब्जियां के भाव ने आमजन को बेहाल किया हुआ है। इस वजह से मंडी में ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है और बिक्री प्रभावित हुई है।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story