×

शातिर मोबाइल लुटेरे: ऐसे देते थे अपने काम को अंजाम, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Rahul Joy
Published on: 6 Jun 2020 12:19 PM IST
शातिर मोबाइल लुटेरे: ऐसे देते थे अपने काम को अंजाम, पुलिस ने किया पर्दाफाश
X
lootere

औरैया। कई दिनों से जनपद में मोबाइल लूट की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए थे कि वह लोग शीघ्र इन लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करें।

ऐसे पकड़े गए लूटेरे

इस पर शुक्रवार की देर रात सीओ मुकेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह व पवन कुमार हमराही फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार करीब 6 लोग आते हुए दिखाई दिए। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर वाहन बैठे लोगों ने वाहन को तेजी से दौड़ाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा करते हुए भाग रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा: तैयार हो गई कोरोना की वैक्सीन, 2 मिलियन डोज तैयार

सबके नाम

कोतवाली बिधूना में हुई वार्ता के दौरान सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में मंगल मिश्रा पुत्र योगेंद्र मिश्रा, विशाल कुमार उर्फ सनी पुत्र अमर सिंह निवासी गढ़ शाहपुर थाना बिधूना, शिवम दुबे पुत्र राजेश उर्फ राजू दुबे निवासी चिरकुआं थाना बिधूना, हिमांशु तिवारी पुत्र बृजेश कुमार निवासी डीएस स्कूल के पास कस्बा बिधूना, श्याम जी पुत्र सुनील कुमार निवासी जुगराजपुर थाना बिधूना को गिरफ्तार किया है।

एक 315 बोर तमंचा दो कारतूस हुए बरामद

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे बिधूना रोड दहरिया पुल के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बताया कि पकड़े गए अभियुक्त मंगल मिश्रा के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा दो कारतूस मोबाइल एवं एक बाइक बरामद हुई है। जबकि अभियुक्त विकास कुमार उर्फ सनी, शिवम दुबे, हिमांशु तिवारी व श्याम जी के कब्जे से दो दो चोरी के मोबाइल व एक स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद हुई है।

[playlist type="video" ids="595848"]

मोबाइल भी हुआ बरामद

अभियुक्त शिवम दुबे के पास से एक एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुआ है जो औरैया कोतवाली सदर से चोरी किया गया था। इसके अतिरिक्त मनीष द्विवेदी पुत्र पिंटू द्विवेदी निवासी चिर कुआं कोतवाली बिधूना मौके का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह लोग मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बताया कि अभियुक्त मंगल मिश्रा के खिलाफ कोतवाली औरैया सहित थाना इंदरगढ़ में भी अभियोग पंजीकृत है।

रिपोर्टर - प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया

अनुष्का और विराट के तलाक की खबर वायरल, ट्विटर फैंस दे रहे ऐसा रिएक्शन

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story