×

VIDEO: इस जेल में कैदी लगाते हैं अदालत, देते है सजा

प्रदेश की जेलों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पड़ोसी जिले सुल्तानपुर में बंदियों के साजो सामान, नोटों और बंदूक की गोलियों के साथ वायरल वीडियो के बाद अब रायबरेली जिला जेल से बंदियों को सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 19 Jun 2019 6:28 PM IST
VIDEO: इस जेल में कैदी लगाते हैं अदालत, देते है सजा
X
jail

रायबरेली: प्रदेश की जेलों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पड़ोसी जिले सुल्तानपुर में बंदियों के साजो सामान, नोटों और बंदूक की गोलियों के साथ वायरल वीडियो के बाद अब रायबरेली जिला जेल से बंदियों को सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल को संज्ञान में लेकर डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें...तारा सुतारिया जब से बनी कॉलेज गर्ल, तब से खूब हो रही वायरल, देखें सर्च की ये तस्वीरें

बुधवार को रायबरेली जिला जेल के अंदर का एक और वीडियो वायरल हुआ। बंदियों को अंदर दबंग बंदी द्वारा सजा देते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसे जेल के अंदर बंदियों ने स्मार्ट फोन में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/06/VID-20190619-WA0020.mp4"][/video]

राम बहादुर ने बताया कि हमारे लड़के को दबंग लड़का मार रहा है। वीडियो वायरल होने पर हमें पता चला। वीडियो में एक दूसरे की पिटाई करवा रहे हैं, उठक बैठक लगवा रहे हैं। आकाश यादव नाम का अपराधी जो 376का मुजरिम है, लूट और हत्या का भी मुजरिम है। इसको सारी व्यवस्थाए जेल में मिलती हैं।

ये भी पढ़ें...BJP प्रत्याशी बृज भूषण सिंह के बेटे ने खुलेआम की वोटों की खरीद फरोख्त! वीडियो वायरल

राज श्री बताती हैं की यहां हमारे बच्चे जेल में बंद हैं। आकाश नाम का लड़का उनको बुलाकर मारा पीटा है। गाली गलौज दिया और वीडियो बनाकर हर जगह मोबाइल पर सेंट कर रहा है। दिलीप भास्कर और धर्मेंद्र पीड़िता के तीन लड़के बंद हैं।

इसके बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसपी सुनील सिंह लगभग 300 सिपाही और कई थानों के थाना प्रभारी के साथ जिला निरीक्षण करने में जुट गये।

उधर मंगलवार को जिला कारागार के वायरल वीडियो के सामने आने के बाद आज बुधवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया। डीएम सी इंदुमती ने जांच कमेटी गठित की है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर वायरल वीडियो की पुष्टि होगी। डीएम ने बताया कि शासन को जिला कारागार से वायरल वीडियो की रिपोर्ट भेजी गई है।

जेल प्रशासन वायरल वीडियो को माफिया डॉन खान मुबारक के सुल्तानपुर में निरुद्ध होने के समय का बता रहा है। कई महीनों पूर्व खान मुबारक को सुल्तानपुर से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था।

जेल अधीक्षक ने मामले से किनारा करते हुए कहा है कि कारागार की छवि धूमिल करने का कैदियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जेल अधीक्षक अमिता दूबे ने कहा कि नामित कैदियों की शिकायत पहले ही शासन को की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हर दूसरे दिन जेल में सघन चेकिंग होती है। उन्होंने ये भी कहा कि वायरल वीडियो को एडिट कर के दिखाया जा रहा है।

गौरतलब हो कि जिला कारागार की जिन बैरकों में सोमवार को जिले के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था वहां मंगलवार को बैरक के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में जेल बैरक के अंदर कारतूस, रुपए, दही, मट्ठा और शराब सभी कुछ खुलेआम सामने रखा है। रायबरेली और बनारस के बाद अब यहां के जेल बैरक का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

ये भी पढ़े...ऐसा दिखता है ‘मशहूर डाॅ गुलाटी’ का बेटा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story