×

यूपी के इस जेल में कैदियों ने की ऐसी हरकत, वीडियो हुआ वायरल

इटावा जेल प्रशासन की लापरवाही रुकने का नाम नही ले रही है। जेल से कैदियों की फरारी के महज चार दिन बाद जुआ खेलते हुए कैदियों के वीडियो वायरल हुआ है। जेल में बंद कैदी झुंड बनाकर जुआ खेल रहे है और पुलिस कर्मी कैदियों से पैसा वसूल रहा है।

Roshni Khan
Published on: 11 July 2019 1:28 PM IST
यूपी के इस जेल में कैदियों ने की ऐसी हरकत, वीडियो हुआ वायरल
X

इटावा : इटावा जेल प्रशासन की लापरवाही रुकने का नाम नही ले रही है। जेल से कैदियों की फरारी के महज चार दिन बाद जुआ खेलते हुए कैदियों के वीडियो वायरल हुआ है। जेल में बंद कैदी झुंड बनाकर जुआ खेल रहे है और पुलिस कर्मी कैदियों से पैसा वसूल रहा है।

ये भी देखें:महाराष्ट्र के पालघर में हुई भारी बारिश के कारण पुल का बड़ा हिस्सा बहा, कोई हताहत नहीं

डीएम जेबी सिंह इस मामले को मीडिया के द्वारा संज्ञान में लाने के बाद जेल में सबकुछ ठीक होने की बात कह रहे है।

जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह से जब समाचार प्लस के संवाददाता ने बात की तो जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने मामले को न चलाने पर समझौता करने की बात कहकर अलग से अकेले में मिलने का न्यौता दे दिया जेल अधीक्षक ने कहा कि आप चौहान है मैं भी गोरखपुर से हूँ । शाम को अकेले में मिलता हूँ।

ये भी देखें:पापा बोले तो माननीय विधायक जी हमें जान से मत मारो, जो किया मैंने किया…

दरअसल जिला कारागार से बीते शनिवार को जेल की दीवारें फांदकर दो कैदी फरार हो गए थे जिसके बाद जेल अधिकारी सदमे में थे और डीआईजी जेल के द्वारा कार्यवाही के नाम पर केवल चार बंदीरक्षक समेत एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया था।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story