×

Azamgarh News: धूमधाम से निकली राम दरबार की शोभा यात्रा

Azamgarh News: यात्रा में रामदरबार, सबरी मां की कुटी, मां दुर्गा, भरत जी सहित कई झांकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। झांकियों को देख सभी भाव विभोर हो उठे।

Azamgarh Saurabh Upadhyay
Published on: 1 April 2023 3:30 AM IST
Azamgarh News: धूमधाम से निकली राम दरबार की शोभा यात्रा
X

Azamgarh News: रामनवमी के मौके पर विश्व हिन्दू प विभिन्न क्षेत्रों में विविरिषद् व बजरंग दल की ओर से जनपद के कार्यक्रमों का आयोजन बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम से पूर्व भगवा ध्वज से सभी क्षेत्रों को आच्छादित करते हुए प्रभु श्रीराम के रंग में रंग दिया गया। साथ ही गाजे-बाजे के साथ निकली राम दरबार समेत अन्य झांकियों को देख सभी भाव विभोर हो उठे।

सठियांव स्थित हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका आरएसएस के विभाग प्रचारक सत्येन्द्र जी, विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से भगवा ध्वज दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इस यात्रा में रामदरबार, सबरी मां की कुटी, मां दुर्गा, भरत जी सहित कई झांकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का विहिप जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू ने अंगवस्त्रम् पहनाकर स्वागत किया। यह यात्रा सठियांव का भ्रमण करते हुए पुनः हनुमान मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई जहां झांकियों की आरती व प्रसाद वितरित किया गया।

इसी क्रम में बिलरियागंज में शोभा यात्रा का शुभारंभ जिला धर्म प्रसार प्रमुख शंकर यादव व बजरंग दल के जिला सहसंयोजक उत्कर्ष द्वारा किया गया तो वहीं अहरौला में फूलपुर जिला प्रचारक विनय जी, विहिप फूलपुर जिलाध्यक्ष धनश्याम पांडेय द्वारा किया गया। साथ ही कप्तानगंज बाजार और सुम्भी बाजार में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रामनवमी पर बाजार को भगवा ध्वज से सजाकर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दीनानाथ सिंह, आरएसएस जिला संघ चालक कामेश्वर सिंह, गोपाल जायसवाल, किशन मोदनवाल, अनूप पांडेय, मनोज जायसवाल, विवेक शर्मा रानू, नवीन पांडेय, शिवम पांडेय, मकरध्वज यादव, शुभम जायसवाल, अजय गुप्ता, सुरेन्द्र सेठ, प्रशांत सिंह, जगरनाथ बरनवाल, शिवनन्दन बरनवाल, राधेश्याम सैनी, बजरंगी जायसवाल, गिरीश पांडेय, सुमित पांडेय, रितिक शाह, विशाल जायसवाल, सत्यम गुप्ता, अमन मोदनवाल, सौरभ मोदनवाल, अखिलेश सोनकर, नीरज सिंह, प्रदीप चैरसिया, अमित सिंह, रतन पटवा, राजन गुप्ता, शशांक तिवारी, राधवेन्द्र मिश्र लड्डू, अमित राय, आर्यन पाठक, मनीष शर्मा, देवेंद्र्र मौर्या, अमन गुप्ता, विक्रम गुप्ता, सोनू विश्वकर्मा, कृष्णा जायसवाल, हिमांशु राज, सूरज निषाद, रवि सिंह, मनोज आदि शामिल रहे।



Azamgarh Saurabh Upadhyay

Azamgarh Saurabh Upadhyay

Next Story