×

अयोध्या: कांग्रेस के स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू, विवेकानंद पाठक ने कही ये बात

पाठक ने प्रत्येक कार्यकर्ता से अपनी कमर कस लेने को कहा उन्होंने बताया राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने इसके लिए पूरी रूपरेखा तय कर ली है और इस पर कार्य शुरू हो गया है

Newstrack
Published on: 18 Dec 2020 6:39 PM IST
अयोध्या: कांग्रेस के स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू, विवेकानंद पाठक ने कही ये बात
X
अयोध्या: कांग्रेस के स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू, विवेकानंद पाठक ने कही ये बात

अयोध्या: दिसंबर को होने वाले 136वें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस तक प्रत्येक ग्राम पंचायत तक अलख जगाई जाएगी। उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव/प्रभारी विवेकानंद पाठक ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में जिला/महानगर सभी फ्रंटल, विभाग, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में कहीं, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने किया ने किया।

पाठक ने उपस्थित कांग्रेसजनों को प्रत्येक न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत सभी वार्डों एवं समस्त बूथों पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की नियुक्ति व उनके कार्य संबंधित समस्त बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए किस प्रकार से कार्य करना है इसके लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा 28 तक होने वाले स्थापना दिवस तक नए कलेवर में दिखेगी कांग्रेस इसी क्रम में कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान पूरी शक्ति और सफलता के साथ चल रहा है।

अपनी कमर कस लें कार्यकर्ता: पाठक

पाठक ने प्रत्येक कार्यकर्ता से अपनी कमर कस लेने को कहा उन्होंने बताया राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने इसके लिए पूरी रूपरेखा तय कर ली है और इस पर कार्य शुरू हो गया है आज जरूरत है कि हम केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करें उन्होंने कहा आज किसान अपने हक और हुकूक की लड़ाई के लिए आंदोलित है कितनी मौतें हो चुकी हैं लेकिन यह सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को ही फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है जिसका जवाब देश की जनता इनको आने वाले समय में देगी।

ये भी पढ़ें: बजरंग दल को बदनाम करने पर वॉल स्ट्रीट जर्नल तथा राहुल गांधी माफी मांगें: विहिप

महिलाएं की सुरक्षा पर कही ये बात

प्रदेश सचिव प्रभारी अयोध्या हेमंत विश्वकर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी शक्ति व सामर्थ से प्रत्येक क्षेत्रों में जमीन पर उतर कर लोगों से जुड़ कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निस्तारण हेतु पूरा प्रयास करने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है महिलाएं सुरक्षित नहीं है और सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है और झूठा दुष्प्रचार कर रही है इस हकीकत को हमें जनता के बीच उजागर करना होगा।

जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही ये बात

जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रभारियों का स्वागत करते हुए कहा जो दिशा निर्देश आपने हमें सौंपा है 28 दिसंबर स्थापना दिवस तक वह हर हाल में आपको ज़मीन पर दिखाई देगा इसके लिए समस्त कार्यकर्ता अपनी कमर कस चुके हैंअ.भा.कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रभारी महासचिव को आश्वस्त करते हुए कहा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप न्याय पंचायतों का गठन शीघ्र पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें: पुलिस भर्ती बोर्ड: 19 और 20 को लिखित परीक्षा, सीएम योगी ने दिए सख्त आदेश

प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया 28 दिसंबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत तक अलख जगाने हेतु प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है एवं इस पर नजर रखने हेतु एक कमेटी गठित कर दी गई है समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक माधव प्रसाद,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक, पीसीसी सदस्य शिवपूजन पाण्डेय, कर्मराज यादव,रामनरेश मौर्य, वेद सिंह कमल,उमर मुस्तफा, मधु पाठक, सुनील सिंह, उमेश उपाध्याय,

तारिक रुदौलवी, घनश्याम त्रिपाठी, राम सागर रावत, डीएन वर्मा, अंबरीश कौशल, रामस्नेही निषाद, मनीष सिंह, शैलेंद्र यादव, रिशु सिंह, अजीत वर्मा, भीम शुक्ला, बृजेश रावत, विजय पाण्डेय, महंत जय मंगल दास, राजकुमार सिंह, विनोद यादव तेजबली पाण्डेय, प्रभात यादव, निक्कू राम कोरी, रामचरित्र मौर्य, अब्दुल हकीम, राहुल मौर्य, आशुतोष सिंह, सैयद फैज अली, नीलम कोरी बृहस्पति मणि पाण्डेय आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

नाथ बख्श सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story