×

Election 2019: मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस रवाना

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी अलका वर्मा, जिला अधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्कूलों के बच्चे तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Shivakant Shukla
Published on: 1 April 2019 9:20 PM IST
Election 2019: मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस रवाना
X

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने आज यहां 1090 चैराहे से लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अवसर पर स्वीप योजना के अन्तर्गत 03 मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें— 30 साल बाद हत्या में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

ये बसें 75 जनपदों में जायेंगी तथा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम स्थल पर रूककर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक करेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता एक्सप्रेस रूट मैप भेज दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव: बसपा ने छह उम्मीदवारों ऐलान कर बदला कुछ सीटों का समीकरण

पहली बस 26 जिलों में, दूसरी बस 25 जिलों में तथा तीसरी बस 24 जिलों में जाकर स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी। पहली बस सहारनपुर से, दूसरी बस गाजियाबाद से तथा तीसरी बस कल अलीगढ़ से विभिन्न जनपदों में लिए रवाना होंगी।

ये भी पढ़ें— विवेक तिवारी हत्याकांड: पुलिसकर्मी संदीप कुमार की जमानत अर्जी खारिज

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी अलका वर्मा, जिला अधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्कूलों के बच्चे तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story