TRENDING TAGS :
UP बचाएगा गिद्धों को: महाराजगंज में बनेगा केंद्र, योगी सरकार की तैयारी पूरी
इस अवसर पर गिद्धों के संरक्षण पर किये गये शोध पुस्तक का विमोचन, वन्यजीवों के स्वच्छन्द विचरण के लिए आवश्यक काॅरिडोर पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लिए तैयार की गयी
लखनऊ हमारी संस्कृति अरण्य संस्कृति भी कहलाती है। भारतीय संस्कृति में वनों एवं वन्य प्राणियों के विशेष महत्व को देखते हुए योगी सरकार प्रदेश में वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से ‘वन्य प्राणि सप्ताह-2020’ के समापन अवसर पर जटायु (गिद्ध) संरक्षण केन्द्र महराजगंज का शिलान्यास किया।
वन्यजीवों के स्वच्छन्द विचरण
इस अवसर पर गिद्धों के संरक्षण पर किये गये शोध पुस्तक का विमोचन, वन्यजीवों के स्वच्छन्द विचरण के लिए आवश्यक काॅरिडोर पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लिए तैयार की गयी । पुस्तक ‘गढ़ा काॅरिडोर’ तथा ‘वाल्मीकि की पर्यावरण चेतना’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि गिद्ध संरक्षण केन्द्र पर्यावरण की शुद्धि का माध्यम बनेगा। साथ ही, प्रकृति के संरक्षण व उस क्षेत्र में ईको टूरिज्म की सम्भावनाओं को भी बढ़ाएगा।
यह पढ़ें....मां-बाप आंखों से देख नहीं सकते हैं, बेहद गरीब परिवार की लड़की ऐसे पहुंची ‘KBC’ में
सोशल मीडिया से
रिकाॅर्ड 25 करोड़ पौधे लगाए
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए इस वर्ष रिकाॅर्ड 25 करोड़ पौधे लगाये हैं, जिससे प्रदेश का वनाच्छादन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ने के साथ ही जीवों का संरक्षण आवश्यक है। पर्यावरण का अर्थ सिर्फ मनुष्य नहीं है, बल्कि प्रत्येक प्राणि ईको सिस्टम को मजबूत बनाता है। अगर एक भी कड़ी कमजोर होती है, तो ईको सिस्टम भी कमजोर होता है। गिद्धों के बारे में कहा जाता है कि यह प्रकृति और पर्यावरण की शुद्धि करता है। जैसे जल की शुद्धि में डाॅल्फिन का विशेष महत्व है, उसी प्रकार थल की शुद्धि में गिद्ध का।
यह पढ़ें....1 रूपये में कनेक्शन: सभी को मिलेगा पीने का स्वच्छ पानी, सीएम ने दिया निर्देश
सोशल मीडिया से
अच्छा संकेत
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत साढ़े तीन वर्षाें में सरकार के प्रयासों से टाइगर, गेंडा तथा हाथी की संख्या में वृद्धि हुई है, जो एक अच्छा संकेत है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन्य एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चैहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का रोल माॅडल बन रहा है। 05 जुलाई, 2020 को प्रदेश में 25 करोड़ पौधों का रोपण किया गया, जिसकी प्रशंसा पूरे विश्व में की गयी है। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड (Most species planted at same time) का सर्टिफिकेट भेंट किया।
रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री