×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भरभराकर गिरी दीवार, मलवे में दबकर दो बच्चों की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिटी कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड स्थित मोहल्ला शिवगढ़ी में रविवार दोपहर बकरी चराने गए दो मासूमों की दीवार के मलवे में दबने से मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Rishi
Published on: 31 March 2019 9:34 PM IST
भरभराकर गिरी दीवार, मलवे में दबकर दो बच्चों की मौत, तीन घायल
X

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिटी कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड स्थित मोहल्ला शिवगढ़ी में रविवार दोपहर बकरी चराने गए दो मासूमों की दीवार के मलवे में दबने से मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक से निकाले जा रहे रेत के दबाव के कारण दीवार ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी देखें : सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो हुड्डा ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर राहुल को सौंपी रिपोर्ट

मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी आदिल (12), सुभान अली(15), समद(13), इफाजत खां(10), और समीर बकरी चराने निकले थे। करीब 4.30 बजे मोहल्ले में खाली पड़े प्लाॅटों में बकरियों को चरने के लिए छोड़ दिया। पांचों बच्चे मुनीम जी बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर के गोदाम की दीवार के सहारे खाली पड़े प्लॉट में खेल रहे थे। तभी रेत से भरा ट्रक मुनीमजी के प्लॉट में आया। कर्मचारियों ने उस दीवार के सहारे रेत उतारना शुरू कर दिया। रेत का ढेर इतना ऊंचा हो गया कि उसके दबाव को दीवार सहन नहीं कर पाई। अचानक दीवार भरभराकर गिर गई।

ये भी देखें : सपा-बसपा-रालोद का ‘गठबंधन’ मोदी से भयभीत है: अमर सिंह

दीवार के मलवे में पांचों बच्चे दब गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला। जिसमें से आदिल और सुभान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि समद, इफाकत और समीर गंभीर रूप से घायल हो गए। दीवार गिरते ही ट्रक चालक और वहां काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से मलवे को उतरवाकर किसी और के दबे न होने की पुष्टी की। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story