×

बारिश तूफ़ान का कहर: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सर्द हवा से बढ़ेगी ठंड

मौसम केंद्र लखनऊ का पूवार्नुमान है कि 16 व 18 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे और तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है। तापमान में गिरावट आएगी। 18 से 20 जनवरी तक घना कोहरा छाने का भी पूवार्नुमान हैं।

SK Gautam
Published on: 16 Jan 2020 2:22 PM IST
बारिश तूफ़ान का कहर: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सर्द हवा से बढ़ेगी ठंड
X

लखनऊ: देर रात से तेज़ सर्द भरी हवाओं के साथ हो रही बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है। कहते हैं कि खिचड़ी यानि कि मकर संक्रांति से ठंड कम होती है लेकिन बूंदाबांदी के साथ बुधवार शाम से ही मौसम ने अपना मिजाज़ दिखा दिया था। सर्द हवा से ठंड बढ़ गई और रातभर टिप-टिप बारिश होती रही।

राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को बारिश तथा ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि जन हानि, पशु हानि एवं मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को अनुमन्य सहायता राशि तत्काल उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने अधिकारियों को इस आपदा से फसलों को हुई हानि का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्कूलों में चल रहे टेस्ट

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों जैसे फीरोजाबाद, मथुरा और आगरा में पिनाहट के अलावा दयालबाग क्षेत्र में ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग का पूवार्नुमान के अनुसार गुरुवार को भी भारी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के साथ जिला प्रशासन यह भूल गया कि सुबह बच्चों को स्कूल जाना है। गुरुवार को हजारों बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे। अभिभावकों की भी मजबूरी यह रही कि कई स्कूलों में टेस्ट चल रहे हैं। ऐसे में वे अपने स्तर से छुट्टी नहीं करा सकते थे।

ये भी देखें : क्रिकेट प्रेमियों को तगड़ा झटका! इनके निधन के बाद छाई शोक की ल​हर

कुछ स्कूलों ने घोषित किया Rainy day

गुरुवार सुबह मौसम का हाल देखकर कुछ स्कूलों ने Rainy day घोषित कर दिया। बता दें कि इस संबंध में सुबह करीब 8.15 बजे कई स्कूलों से अभिभावकों को स्कूल का मैसेज मिला। बताया गया कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं यथावत रखी गर्इं, जबकि कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बारिश व शीतलहर को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया। अन्य स्कूलों के बच्चे छुट्टी घोषित होने का इंतजार करते रहे। भगवान से प्रार्थना करते रहे कि डीएम अंकल छुट्टी घोषित कर दें।

अभी और भी चलेंगी तेज हवाएं

मौसम केंद्र लखनऊ का पूवार्नुमान है कि 16 व 18 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे और तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है। तापमान में गिरावट आएगी। 18 से 20 जनवरी तक घना कोहरा छाने का भी पूवार्नुमान हैं। दरअसल पहाड़ों पर हुई जमकर बर्फबारी के बाद अभी मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा। धूप बीच-बीच में निकल सकती है लेकिन ठंडी हवा परेशान करेगी।

ये भी देखें : अमेरिकी स्टाइल में होगा आतंक का खात्मा! एक्शन में CDS बिपिन रावत

दो दिन से चल रही थी लुकाछिपी

उधर ताजनगरी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल आ चुका है लेकिन बीते दो दिन से सूरज की बादलों के पीछे लुकाछिपी चल रही थी। मंगलवार को भी दिनभर बादल और कोहरा छाए रहे। सूरज के दर्शन आंशिक ही हुए। बुधवार सुबह भी बादल छाए हुए थे।

ऐसे बदला मौसम का मिजाज़, ये रहा तापमान

बीते दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे तक तो मौसम सुहाना था हल्की धूप भी निकल आई थी। इसके बाद मौसम बदलने लगा। और हवा चलने लगी और घटा छा गई इसके बाद शाम पांच बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। रातभर रूक-रूक बारिश होने के कारण ठंड बढ़ गई। उपर से सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दिया। इस कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार की तुलना में बुधवार को न्यूनतम तापमान करीब पांच डिग्री नीचे 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री रहा।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story