×

ढाई हजार किसानों के खाते में आये दस हजार, जानें क्या है माजरा

जानकारी मिलते ही दर्जनों लोग मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के अंतर्गत आने वाले भोजपुर कस्बे में इस्तिथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बिज़निस करेसपोंडेंट ब्रांच पहुंच गये, और अपने खातों से पैसे निकालने शुरू कर दिये।

SK Gautam
Published on: 30 March 2019 4:51 PM IST
ढाई हजार किसानों के खाते में आये दस हजार, जानें क्या है माजरा
X

मुरादाबाद: इस चुनावी माहौल में जहां किसानों कि समस्याओं को हर पार्टी चुनावी मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर रही है। वहीं जन धन योजना की वजह से किसानों के चहरे पर, उस वक़्त ख़ुशी आ गई जब उन्हें बैंक द्वारा ये SMS मिला कि सरकार ने उनके जन धन योजना के तहत खुलवाये गये खाते में दस हज़ार सात सौ रुपये भेजें हैं।

ये भी देखें :मुरादाबाद: यहां तो खुलेआम हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन, देखें तस्वीरें

ये जानकारी मिलते ही दर्जनों लोग मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के अंतर्गत आने वाले भोजपुर कस्बे में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बिजनेस करेसपोंडेंट ब्रांच पहुंच गये, और अपने खातों से पैसे निकालने शुरू कर दिये।

बैंक कर्मचारी बैंक बंद कर के भाग गये

ये जानकारी जैसे-जैसे खाताधारकों को मिलती गई, बैंक पर भीड़ बढ़ती गई, भीड़ देखकर बैंक कर्मचारी बैंक बंद कर के भाग गये।

और बैंक ने जन धन खाताधारकों के खाते से भुगतान या किसी भी लेन देन पर रोक लगा दी है।

ये भी देखें :मोदीजी के अलावा किसी और का सत्ता में आना देश के लिए खतरनाक : हेमा मालिनी

बैंक बंद है, और दर्जनों लोग बैंक से पैसे निकालने आ रहे हैं और जैसे ही उन्हें ये पता चल रहा है कि बैंक ने उनके खाते ब्लॉक कर दिये हैं, तो वो अपने गुस्से का इज़हार कर रहे हैं



SK Gautam

SK Gautam

Next Story