TRENDING TAGS :
जाने किस मुद्दे को लेकर अमेठी में सक्रिय हुई कांग्रेस?
दीपक सिंह की गिनती राहुल गांधी के करीबी नेताओ में होती है। उन्होंने अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा को पत्र लिखा है। डीएम को लिखे पत्र में एमएलसी ने विधान परिषद में उठाए सवाल का हवाला देते हुए लिखा है कि अमेठी में उत्थान सेवा संस्थान संस्था कई वर्षों से सक्रिय है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने लिखित रूप से कहा है कि संस्था काम नही कर रही।
अमेठी: राहुल गांधी की अमेठी से हार के बाद से कांग्रेस यहां बैक फुट पर है। यही नहीं बड़बोले कांग्रेस नेता भी हाशिए पर हैं। लेकिन इससे इतर कांग्रेस एमएलसी ने फ्रंट फुट पर आकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ मोर्चा खोला है। दरअस्ल मोदी फस्ट के कार्यकाल में जिस संस्था के माध्यम से स्मृति ईरानी ने अमेठी में कई एक विकास कार्य कराए उसी संस्था को लेकर दीपक सिंह ने सदन में सवाल भी उठाया और डीएम को पत्र भी लिखा है।
ये भी देखें:Kargil Diwas 2019: पाक ने 84 में बनाया था कारगिल प्लान, भिंडरावाला कनेक्शन
दीपक सिंह की गिनती राहुल गांधी के करीबी नेताओ में होती है। उन्होंने अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा को पत्र लिखा है। डीएम को लिखे पत्र में एमएलसी ने विधान परिषद में उठाए सवाल का हवाला देते हुए लिखा है कि अमेठी में उत्थान सेवा संस्थान संस्था कई वर्षों से सक्रिय है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने लिखित रूप से कहा है कि संस्था काम नही कर रही।
ये भी देखें:नोंकझोंक चलती रही और पेश हो गया योगी का अनुपूरक बजट
ऐसे में जांच कर अवगत कराएं कि कहीं ये संस्था किसी अन्य कार्यों में संलिप्त होकर अमेठी को क्षति तो नहीं पहुंचा रही। आपको बता दें कि कल सदन में एमएलसी के सवाल के जवाब में समाज कल्याण मंत्री ने जवाब दिया था कि ये संस्था अमेठी में काम नहीं कर रही है।