×

वाह रे दुनिया: नहीं गवारा हुई मोहब्बत, तो पहुंचा दिया मौत के मुंह में

आज भारत चांद पर पहुंच गया है लेकिन अभी भी हमारे समाज में छोटी सोच वाले लोग है। आज अगर कोई बालिक लड़का या लड़की अपनी मर्जी से शादी कर लें तो समाज उससे गलत ही ठहरता है और उस छोटी मानसिकता वाले समाज को छोड़ उन्हें अपने जीवन का त्याग करना पड़ता है।

Roshni Khan
Published on: 23 Aug 2019 11:28 AM
वाह रे दुनिया: नहीं गवारा हुई मोहब्बत, तो पहुंचा दिया मौत के मुंह में
X

बाराबंकी: आज भारत चांद पर पहुंच गया है लेकिन अभी भी हमारे समाज में छोटी सोच वाले लोग है। आज अगर कोई बालिक लड़का या लड़की अपनी मर्जी से शादी कर लें तो समाज उससे गलत ही ठहरता है और उस छोटी मानसिकता वाले समाज को छोड़ उन्हें अपने जीवन का त्याग करना पड़ता है। इसी से जुड़ी एक और वारदात सामने आई हैं जहां एक प्रेमी जोड़े ने खुदखुशी कर ली हैं। यह खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आई है।

ये भी पढ़ें:विस्तार के बाद नए अंदाज में नजर आए सीएम योगी, अधिकारियों को लगाई फटकार

बाराबंकी में आज एक प्रेमी युगल का शव आम के पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों की आंखें फटी रह गईं। सुबह के समय गांववालों दोनों के शवों को लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को उतरवाया और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक युवक और युवती का प्रेम संबंध काफी दिनों से चल रहा था, लेकिन घरवालों को इस पर एतराज था। जिसके चलते दोनों ने यह कदम उठाया।

मला बाराबंकी जिले में थाना सफदरगंज के सराय का स्थान गांव का है। जहां हाईवे से कुछ ही दूरी पर आम के पेड़ पर युवक व युवती का शव फांसी पर लटकता मिला। शव को देख भारी संख्या मे ग्रामीण जुट गए और दोनों शवों की शिनाख्त की। पुलिस ने युवक की पहचान शिवम यादव और लड़की की पहचान सोनी वर्मा के रूप में की। शवों से कुछ दूर एक मोटर साइकिल भी पुलिस को मिली। ग्रामीणों के मुताबिक लड़का गांव आता-जाता था, इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए, लेकिन घरवालों को इस पर एतराज था।

वहीं लड़की के पिता ने बताया कि वह कल से घर से गायब थी। जब शाम तक लड़की घर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गयी लेकिन वह कही नहीं मिली। फिर हमने इसकी सूचना खाने में दी। जहां आज सुबह हमें बुलाकर दोनों के आत्महत्या की जानकारी मिली।

ये भी पढ़ें:दुनिया का पहला फ्लोटिंग न्‍यूक्‍लियर रिएक्‍टर लांच, पर्यावरणविदों ने दिया बड़ा बयान

वहीं इस घटना पर बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के सराय कायस्थान गांव के पास हाईवे के किनारे एक प्रेमी युगल का शव पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता मिला है। दोनों शवो को पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। यह हत्या है या आत्महत्या इस बात की पूरी जानकारी पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!