×

कौन सी जगह है जहां लोगों को खुद बुझानी पड़ती है आग?

यूपी के शाहजहांपुर में तेज धमाके के साथ ट्रांसफॉर्मर मे आग लग गई। धमका सुनते ही स्थानीय लोगो के दिलों मे दहशत बैठ गई। ट्रांसफार्मर मे आग लगते ही पास के दुकानदारों मे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगो का आरोप है कि आये दिन ट्रांसफॉर्मर मे आग लगती रहती है।

Roshni Khan
Published on: 3 July 2019 3:23 PM IST
कौन सी जगह है जहां लोगों को खुद बुझानी पड़ती है आग?
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में तेज धमाके के साथ ट्रांसफॉर्मर मे आग लग गई। धमका सुनते ही स्थानीय लोगो के दिलों मे दहशत बैठ गई। ट्रांसफार्मर मे आग लगते ही पास के दुकानदारों मे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगो का आरोप है कि आये दिन ट्रांसफॉर्मर मे आग लगती रहती है।

लेकिन जब उसकी शिकायत बिजली विभाग मे की जाती है तो वह सुनने को राजी नही होते है। इतना ही नही कर्मचारी तब आते है जब पूरा ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो जाता है। बिजली विभाग की लापरवाही की कीमत आम जनता कोने उठाना पङता है।

ये भी देंखे:भाईयों और बहनों, ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ जीतना है तो रट्टा मार लो इन सवालों का!

घटना थाना खुदागंज क्षेत्र की

थाना खुदागंज क्षेत्र के तिराहे के पास एक बङा ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से इलाके के सैंकड़ों घरों मे बिजली सप्लाई होती है। लेकिन स्थानीय लोगो को परेशानी उस वक्त बङ जाती है जब ट्रांसफॉर्मर मे आग लगती है और बिजली विभाग के कर्मचारी आने से इंकार कर देते है। ऐसा ही आज भी हुआ है। बङे ट्रांसफॉर्मर मे अचानक धमाका हुआ।

उसके बाद ट्रांसफार्मर से आग की लपटे निकलने लगी। आसपास के दुकानदारों मे भगदड़ मच गई। धमाका सुनकर लोगो के दिलो मे दहशत बैठ गई। देखते ही देखते ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इसी बीच जब आग लगी थी तब बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन लगाकर सूचित किया लेकिन कर्मचारियों ने आने से इंकार कर दिया। उनकी लापरवाही से आम जनता को भारी नुकसान उठाना पङता है।

ये भी देंखे:हार के बाद बांग्लादेश के कोच ने मुर्तजा को लेकर दिया बड़ा बयान

स्थानीय लोगो के मुताबिक हर ट्रांसफॉर्मर के पास दुकान खोलकर बैठा अपनी जान जोखिम मे डालना होता है। कई बार ट्रांसफॉर्मर मे आग लगी और हमने विभाग को सूचना दी। लेकिन लापरवाही इतनी ज्यादा है कि जब तक पूरा ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक नही हो जाता तब कर्मचारी आने से इंकार कर देते है। उसकी कीमत हम लोगो उठान पङती है। कई कई दिन बिजली गुल हो जाती है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story