×

किसने कही ये बात कि कांग्रेस देश से माफी मांगे

भारतीय जनता पार्टी ने आज कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद देश की जनता राहुल गांधी और विपक्ष के लोगों से जानना चाहती है कि जिस परिवार का हाथ अगस्ता वेस्टलैण्ड खरीद, सबमरीन खरीद एवं बोफोर्स तोप खरीद मामले में दलाली जैसे कुकृत्य में सना हुआ है।

Roshni Khan
Published on: 14 Nov 2019 5:44 PM IST
किसने कही ये बात कि कांग्रेस देश से माफी मांगे
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आज कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद देश की जनता राहुल गांधी और विपक्ष के लोगों से जानना चाहती है कि जिस परिवार का हाथ अगस्ता वेस्टलैण्ड खरीद, सबमरीन खरीद एवं बोफोर्स तोप खरीद मामले में दलाली जैसे कुकृत्य में सना हुआ है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के लोगों पर बेबुनियाद आरोप लगाते समय कई बार सोचते हुए बचना चाहिए।

ये भी देखें:10 kg विस्फोटक से शहर को दहलाने की थी साजिश, आगे जो हुआ वो रुंह कंपा देगा

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में रिव्यू पेटिशन को रद्द किया

प्रदेश प्रवक्ता संजय राय कि आज सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में रिव्यू पेटिशन को रद्द कर दिया हे। यद्यपि कोर्ट ने पहले ही राफेल खरीद प्रकरण को सही ठहराते हुए सरकार को क्लीन चिट दिया था। परन्तु कांग्रेस और उससे संबंधित लोगों ने दुर्भावनावस सुप्रीम कोर्ट के सामने रिव्यू पेटिशन दाखिल किया था कि इस केस पर पुनर्विचार किया जाय।

आज सुप्रीम कोर्ट की पाॅच सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद राहुल गांधी एवं विपक्ष के उन नेताओं को देश की महान जनता से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में राजनैतिक लाभ के लिए जान बूझकर गलत आरोप लगाते हुए चैकीदार चोर है का नारा उछल-उछल कर लगाया था।

प्रदेश प्रवक्ता संजय राय ने बताया ये

प्रदेश प्रवक्ता संजय राय ने बताया कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस एवं विपक्ष के लोग लोकसभा चुनाव में जनता को भ्रमित करके जीत हासिल करना चाहते थे। यह देश ‘‘सत्य मेव जयते‘‘ पर विश्वास करता है अतः चुनाव में सत्य की जीत हुई और विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी।

ये भी देखें:आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर अब आपको इन कामों में नहीं होगी परेशानी

प्रदेश प्रवक्ता संजय राय ने बताया कि राफेल खरीद प्रकरण पर सीएजी की भी रिपोर्ट आई थी जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता या घोटाले की बात नहीं की गई थी। सरकार के रक्षा मंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के एक-एक आरोप का सिलसिलेवार तथ्यात्मक जवाब दिया था, लेकिन चूंकि विपक्ष आरोप के लिए आरोप लगा रहा था जिससे चुनाव में नरेन्द्र मोदी जी को बदनाम करके वोट हासिल किया जा सके। इसलिए सभी तथ्यों को जानते हुए भी झूठा एवं मनगढंत आरोप लगा रहा था।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story