×

राजनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने मोदी से सवाल करते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति के आगे उन्होंने पलक पावड़े बिछा दिए क्यों नही उनसे कहा कि अब हमारे पास राफेल आ गया है अब हमारी ज़मीन वापस कर दो। प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले नारा था बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मगर अब क्या है कि पहले बेटी को भाजपा से बचाओ और अगर बच जाए तो उसे पढ़ाओ।

SK Gautam
Published on: 6 Aug 2023 9:34 PM IST
राजनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए प्रमोद तिवारी
X

बाराबंकी: कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार किये जाने वाले प्रमोद तिवारी आज बाराबंकी पहुंचे। मीडिया से बात-चीत करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। प्रमोद तिवारी ने कहा कि विजय दशमी के दिन राजनाथ ने जो नींबू मिर्चा से शस्त्र पूजा किया वह उनके लिए एक बेचारगी भरा क्षण था क्योंकि बेचारे से गृहमंत्रालय छीन लिया गया।

बेटी को भाजपा से बचाओ और अगर बच जाए तो उसे पढ़ाओ

प्रमोद तिवारी ने मोदी से सवाल करते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति के आगे उन्होंने पलक पावड़े बिछा दिए क्यों नही उनसे कहा कि अब हमारे पास राफेल आ गया है अब हमारी ज़मीन वापस कर दो। प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले नारा था बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मगर अब क्या है कि पहले बेटी को भाजपा से बचाओ और अगर बच जाए तो उसे पढ़ाओ।

ये भी देखें : कांग्रेस को कोई पूछने वाला नहीं: केशव प्रसाद मौर्य

आगामी उपचुनाव में बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आये पार्टी के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली । वह चाहे उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़ा मामला हो या शाहजहांपुर में चिन्मयानंद से जुड़ा मामला या फिर प्रदेश में अपराधियों के एनकाउंटर या फिर छुट्टा जानवरों से जुड़ा मामला हो सभी पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरा और सरकार पर संरक्षण का आरोप लगाया ।

सीधे-सीधे ये क्यों नही कहा कि अब हमारे पास राफेल है

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के सम्बन्ध में प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए, मगर उनसे सीधे-सीधे ये क्यों नही कहा कि अब हमारे पास राफेल है, अब आप हमारी जिस जमीन पर तुमने कब्ज़ा किया है उसे तुरन्त वापस कर दो और यही बात क्यों नही कहा पाकिस्तान से कहा कि अब हमारा काश्मीर जो तुम्हारे कब्जे में है उसे वापस कर दो ।

ये भीं देखें : RBI हुआ सख्त: ATM ट्रांजैक्‍शन हुआ फेल, तो बैंक देगा पेनल्‍टी

विजयादशमी के दिन केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह द्वारा नीबू मिर्ची के साथ शस्त्रपूजा किये जाने पर कटाक्ष करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस आदमी से गृहमंत्रालय छीन लिया जाए उसके पास नीबू मिर्ची के अलावा क्या बचेगा । अच्छा खासा गृहमंत्रालय राजनाथ सिंह से छीन लिया गया वह भी बेइज़्ज़ती के साथ, तो वह क्या करें । मैं तो राजनाथ सिंह से मांग करता हूं कि वह हिम्मत करते और जिस राफेल की पूजा कर रहे थे उसके बारे में पूछ लेते कि यह 526 करोड़ वाला है या 1676 करोड़ वाला ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story