×

जाने एलएमआरसी को क्यों मिला इंटरनेशनल सेफ्टी अवॉर्ड

लखनऊ मेट्रो की जनसम्पर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी ने बताया कि ब्रिटिश सुरक्षा परिषद की ओर से एलएमआरसी को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया है। एलएमआरसी ने लगभग 23 किलोमीटर लंबे उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा और संरक्षण संबंधी सभी अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन किया है।

SK Gautam
Published on: 29 May 2019 9:08 PM IST
जाने एलएमआरसी को क्यों मिला इंटरनेशनल सेफ्टी अवॉर्ड
X

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (इंटरनेशनल सेफ्टी अवॉर्ड ) से नवाजा गया। ब्रिटिश सुरक्षा परिषद (सेफ़्टी काउंसिल) की ओर से लखनऊ मेट्रो को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

लखनऊ मेट्रो की जनसम्पर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी ने बताया कि ब्रिटिश सुरक्षा परिषद की ओर से एलएमआरसी को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया है। एलएमआरसी ने लगभग 23 किलोमीटर लंबे उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा और संरक्षण संबंधी सभी अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन किया है।

ये भी देखें : आइये जानते हैं कल मोदी के साथ खुल सकता है किसकी तकदीर का ताला

इसके अलावा सिविल निर्माण से संबंधित कई अभूतपूर्व उदाहरण भी प्रस्तुत किए हैं, जिसमें यू-गर्डर स्थापित करने और रेलवे लाइन पर स्टील स्पैन बनाने से लेकर लखनऊ के बेहद भीड़-भाड़ वाले इलाकों में टनल बनाने के साथ हैदर नाले के नीचे क्रॉसिंग बनाने की उपलब्धियां शामिल हैं।

इसके साथ ही लखनऊ मेट्रो ने निर्धारित समय से पूर्व ही सभी सिविल निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जिसके आधार पर ब्रिटिश सुरक्षा परिषद की ओर से यह पुरस्कार दिया गया है।

ये भी देखें : मोदी और रेड्डी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे के. चंद्रशेखर राव

ब्रिटिश सुरक्षा परिषद के पुरस्कार को विश्व के ऐसे संगठनों को दिया जाता है जो नव निर्माण और प्रबंधन के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल कर चुके हों। ये प्रतिस्पर्धात्मक पुरस्कार निर्माण सहित उद्योग, स्वास्थ्य देखभाल, परिवहन एवं रसद, इंजीनियरिंग, निर्माण और शिक्षा के क्षेत्र में सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को दिया जाता है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story