×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिवपाल ने क्यों कहा कि योगी ईमानदार हैं लेकिन नौकरशाहों पर नियत्रंण नहीं

बीते दिनों आगरा में अपने साथी के हाथों मारी गई उप्र बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रसपा अध्यक्ष रविवार को उनके आवास पहुंचे। दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देते हुए शिवपाल ने उन्हें एक उभरती जुझारू नेता बताते हुए प्रदेश सरकार से इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

SK Gautam
Published on: 16 Jun 2019 10:19 PM IST
शिवपाल ने क्यों कहा कि योगी ईमानदार हैं लेकिन नौकरशाहों पर नियत्रंण नहीं
X

लखनऊ: प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। दिन दहाड़े हत्याएं हो रही है। अपराधियों के हौसले पूरी तरह बुलंद है। इस पर कंट्रोल करने की जरुरत है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। अगर मुख्यमंत्री नहीं सुनेंगे तो राज्यपाल से मिलेंगे और यदि राज्यपाल भी नहीं सुनेंगे तो हम सड़कों पर उतरेंगे।

बीते दिनों आगरा में अपने साथी के हाथों मारी गई उप्र बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रसपा अध्यक्ष रविवार को उनके आवास पहुंचे। दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देते हुए शिवपाल ने उन्हें एक उभरती जुझारू नेता बताते हुए प्रदेश सरकार से इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

ये भी देखें : जानें मुस्लिम लीग ने क्या कहा और शिवसेना वापस जाओ का नारा क्यों लगाया

उन्होंने कहा कि योगी ईमानदार और मेहनत भी करते हैं लेकिन नौकरशाही पर उनका कंट्रोल नहीं है, जिसकी वजह से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। अध्यक्ष ने दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिजनों से मिले और दुख की इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दरवेश का पूरा परिवार उन्हीं के ऊपर निर्भर था और दरवेश की हत्या के बाद परिवार की आर्थिक मदद के साथ सुरक्षा भी सबकी जरुरत है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story