×

जानिए क्यों सन्डे को लखनऊ-बाराबंकी के बीच रेल सेवा रहेगी ठप

इस अवधि में 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और बादशाहनगर से चलने वाली 15070 बादशाहनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस रास्ते में 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Aditya Mishra
Published on: 17 Aug 2019 8:12 PM IST
जानिए क्यों सन्डे को लखनऊ-बाराबंकी के बीच रेल सेवा रहेगी ठप
X

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन मल्हौर से लखनऊ जंक्शन के बीच पटरी मरम्मत का कार्य रविवार से शुरु करने जा रहा है। यह कार्य 31 अगस्त तक चलेगा। इस बीच कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

वहीं रेलवे प्रशासन दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए गांधीधाम से सुल्तानपुर के बीच लखनऊ के रास्ते 22 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक स्पेशल ट्रेन (09455) चलाएगा। इससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पकंज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि मल्हौर से लखनऊ जंक्शन के बीच पटरी मरम्मत का कार्य रविवार से शुरु होगा। यह कार्य 31 अगस्त तक चलेगा।

ये भी पढ़ें...भीख मांगने लगे पाक पीएम इमरान, यकीन नहीं तो सर्च कर लें

चारबाग होकर रवाना होगी छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस

इस बीच छपरा से 19 से 30 अगस्त तक चलने वाली छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस ऐशबाग की जगह चारबाग होकर रवाना होगी।

ओखा एक्सप्रेस 18 से 25 अगस्त के बीच बदले मार्ग मानकनगर-चारबाग के रास्ते चलेगी।

इसके अलावा 18 से 31 अगस्त के बीच 64232 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू और 64234 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू डालीगंज में निरस्त रहेगी।

बाराबंकी से 18 से 31 अगस्त तक चलने वाली 64271 बाराबंकी-ऐशबाग मेमू एवं 64273 बाराबंकी-लखनऊ जंक्शन मेमू को डालीगंज से ही रवाना किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लखनऊ जंक्शन से 18 से 31 अगस्त तक चलने वाली 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस 65 मिनट की देरी से रवाना की जाएगी।

इस अवधि में 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और बादशाहनगर से चलने वाली 15070 बादशाहनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस रास्ते में 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे गांधीधाम से सुल्तानपुर के बीच लखनऊ के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक चलेगी।

ये भी पढ़ें...कैसे परवान चढ़ी जाकिर नाइक की ज़िन्दगी, मलेशिया निकाल सकता है देश से

गांधीधाम से हर मंगल को स्पेशल ट्रेन

गांधीधाम से 09455 स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार सुबह 9.30 बजे छूटकर बुधवार दोपहर 2.25 बजे लखनऊ होते हुए शाम छह बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। सुल्तानपुर से 09456 स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से एक जनवरी के बीच चलेगी।

यह स्पेशल ट्रेन सुल्तानपुर से प्रत्येक बुधवार रात्रि 8.35 बजे चलकर रात्रि 12.05 बजे लखनऊ होते हुए शुक्रवार सुबह पांच बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

इसके अलावा बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल स्पेशल ट्रेन (09015) का संचालन बांद्रा से 15 नवम्बर से 27 दिसम्बर के बीच किया जाएगा।

यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार सुबह 6.40 बजे बांद्रा से छूटकर शनिवार दोपहर 1.10 बजे लखनऊ स्टेशन होते हुए शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें...सैनिक स्कूलों को लेकर सपा-भाजपा आमने -सामने, अखिलेश ने कही ये बात

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story