TRENDING TAGS :
जानिए क्यों सीएम योगी ने पुलिस अधीक्षक को लगाई फटकार?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मंडलायुक्त सभागर में मंडलीय समीक्षा बैठक की। करीब दो घंटे तक मंडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई और विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने का निर्देश दिया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मंडलायुक्त सभागर में मंडलीय समीक्षा बैठक की। करीब दो घंटे तक मंडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई और विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें...सीएम योगी को लेकर हार्ड कौर ने फेसबुक पर लिखी ऐसी बात, राजद्रोह का केस दर्ज
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से एंटी रोमियों को और सशक्त तरिके से लागू करने पर जोर देते हुए कहा कि मंडल में ऐसा माहौल बनाया जाय की बच्चियां, छात्राएं निर्भीक होकर कहीं भी आ-जा सकें।
अपराध की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि टॉपटेन अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई की जाय। छोटी-छोटी घटनाओं पर भी त्वरित कार्रवाई की जाय, जिससे की किसी बड़ी घटना को रोका जाय।
ये भी पढ़ें...योगी सरकार के इस फरमान से अब लोन लेने वालों की खैर नहीं
मुख्यमंत्री ने आम लोगों की जन शिकायतों पर समय सीमा के अन्दर निस्तारण करने, अपराधियों भय पैदा करने के लिए अधिकारियों को क्षेत्रों में भ्रमण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने विकास योजनओं को जमीन पर उतारकर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉरलेंस की नीति अपनाने की सलाह दी।
साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बरती गयी तो कार्रवाई तय है। समीक्षा बैठक के दौरान मऊ जिले में अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई न कर पाने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य पर नाराजगी जताते हुए फटकार भी लगाई।
ये भी पढ़ें...विषाणु जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था की जाएं: सीएम योगी