×

कोरोना वैक्सीनेशन: टीकाकरण में अन्य राज्यों की तुलना में क्यों पिछड़ा UP

कोविड -19 टीकाकरण की रेस में उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम दूसरे राज्यों से आगे है। सरकारी वैक्सीनेशन डेटा के हिसाब से शुक्रवार की सुबह तक सिक्किम ने अपनी 69 लाख आबादी में से 7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज देकर वैक्सीनेट कर लिया है।

Newstrack
Published on: 20 March 2021 11:07 PM IST
कोरोना वैक्सीनेशन: टीकाकरण में अन्य राज्यों की तुलना में क्यों पिछड़ा UP
X
महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई जिलों में कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।

लखनऊ: महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई जिलों में कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। उधर यूपी सरकार को उम्मीद है कि आगामी दिनों में होली के त्यौहार के दौरान हवाई अड्डों, रेलवे और बस स्टेशनों पर भीड़ बढ़ेगी इसलिए यूपी सरकार ने हवाई यात्रियों, राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्लेटफार्मों और बस स्टेशनों पर कोरोना परीक्षण करने का निर्णय लिया है।

चैकाने वाली बात तो यह है कि अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना वैक्सीनेशन में यूपी की हालत बहुत अच्छी नहीं है। अभी भी लोग टीकाकरण को लेकर आगे नहीं आ रहे हैं। समुदाय विशेष के कई धर्मगुरूओं ने इसके लिए अपील भी की है पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। कोरोना वारियर्स के बाद अब तब जितने लोगों का वैक्सीवेशन हुआ है उनमें 45 से ऊपर उम्र के ही लोग शामिल हैं।

सिक्किम दूसरे राज्यों से आगे

कोविड -19 टीकाकरण की रेस में उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम दूसरे राज्यों से आगे है। सरकारी वैक्सीनेशन डेटा के हिसाब से शुक्रवार की सुबह तक सिक्किम ने अपनी 69 लाख आबादी में से 7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज देकर वैक्सीनेट कर लिया है।

दूसरे नंबर पर केरल और तीसरे नंबर पर गोवा है। केरल ने अब तक अपनी 3.57 करोड़ आबादी में से 17.27 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया है, जबकि गोवा में लगभग 71 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है।

ये भी पढ़ें...बिना रजिस्ट्रेशन होगा टीकाकरण, केन्द्र पर पहुंचे आधार/पेन कार्ड लेकर: अमित मोहन

लॉकडाउन से इंकार

उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसी भी हिस्से में किसी भी नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन से इंकार कर दिया है। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में सख्त नियंत्रण रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही निगरानी को मजबूत करने और कोविड-19 मामलों को रोकने के लिए परीक्षण बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...UP: वीरांगनाओं के नाम पर होगी PAC की तीन महिला बटालियन

जय प्रताप सिंह ने कहा, होली के त्यौहार के मद्देनजर हवाई यात्रियों और बाहर से आने वाले अन्य यात्रियों का हवाई अड्डे, रेलवे प्लेटफार्मों और बस स्टेशनों पर परीक्षण किया जाएगा। हालांकि, सिंह ने राज्य के लोगों से उचित व्यवहार का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की।

रिपोर्ट: श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story