×

मुजफ्फरनगर: सालों से महिला चला रही थी फर्जी नर्सिंग होम, पुलिस ने किया सील

मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना सीएचसी के डॉक्टरों की टीम और पुलिस टीम ने शनिवार की शाम को बुढाना इलाके के शिवपुरी मोहल्ले में फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डॉक्टरों की टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई और कुछ फर्जी डाक्यूमेंट्स बरामद किए।

Monika
Published on: 20 Dec 2020 9:09 AM IST
मुजफ्फरनगर: सालों से महिला चला रही थी फर्जी नर्सिंग होम, पुलिस ने किया सील
X
महिला चला रही थी फर्जी नर्सिंग होम

मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना सीएचसी के डॉक्टरों की टीम और पुलिस टीम ने शनिवार की शाम को बुढाना इलाके के शिवपुरी मोहल्ले में फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डॉक्टरों की टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई और कुछ फर्जी डाक्यूमेंट्स बरामद किए। वहीं पुलिस टीम ने फर्जी नर्सिग होम को सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, मामला बुढाना कोतवाली इलाके का है, जहां मोहल्ला शिवपुरी में रिजवाना नामक की एक महिला द्वारा बरसों से एक फर्जी नर्सिंग होम चलाया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर बुढाना सीएचसी प्रभारी विक्रांत कुमार ने नर्सिंग होम में डॉक्टरों व पुलिस टीम के साथ छापेमारी की और छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से प्रतिबंधित दवाइयों के साथ जहरीली दवाइयां भी बरामद की। इसी के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम ने अवैध नर्सिंग होम को सीज कर फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी, शनिवार की देर शाम डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई इलाके में छापेमारी से फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच हुआ है, अब देखना यह होगा की फर्जी नर्सिंग होम मालिक पर डॉक्टरों की ये टीम कार्रवाई करती है ,या फिर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/MUZAFFARNAGAR-19-12-2020-FARJI-NARSING-HOM-SELL-1.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें…अटल के जन्मदिन को किसान संवाद कार्यक्रम के तौर पर मनाएगी भाजपा

पहले भी चर्चा में रहा ऐसा मामला

कस्बे में इस तरह के फर्जी नर्सिंग होम का मामला पहले भी चर्चाओं में रहा हुआ था। लेकिन अबकी बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई होते हुए इस फर्जी नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस तरह के कस्बे में कोई भी फर्जी नर्सिंग होम नहीं होना चाहिए क्योंकि इस तरह के फर्जी नर्सिंग होम के चलते आमजन के स्वास्थ्य से बड़ा खिलवाड़ किया जाता है।

ये भी पढ़ें…हापुड़: हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर बृजघाट पहुंचे विदेशी पक्षी, बढ़ा रहे रौनक

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/MUZAFFARNAGAR-19-12-2020-FARJI-NARSING-HOM-SELL-BYTEDR.VIKRANT-KUMAR-C.H.C-BUDHANA-PRBHARI-.mp4"][/video]

अमित कल्यान

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story